दोस्तों इंटरनेट का यूज तो हम सभी करते है कभी कुछ पढ़ने के लिए, फोटो एडिट्स करने के लिए, ऑनलाइन पीडीऍफ़ टूल यूज़ करने के लिए चाहे कभी थोड़ा मज़े के लिए और भी बहुत सारी चीजों के लिए.
इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स है जिसका यूज़ करके हम बहुत सारे काम आसानी से कर सकते है जैसे ऑनलाइन पीडीऍफ़ कन्वर्ट करना हो या ऑनलाइन फोटो एडिट करना हो या चाहे किसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (रोबोट) बोट से ऑनलाइन चैट/बात करना हो. इसीलिए आज के इस पोस्ट में ऐसे ही 10 गजब के वेबसाइट्स के बारे में बताने वाला हु. तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
1. Remove.bg (Remove background Image)
इस वेबसाइट का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से (Easily) से अपने फोटो के बैकग्रॉउंड को इरेज (चेंज) कर सकते है. मजे की बात यह है की यह ऑटोमेटिकली होता है यानि की आपको बस केवल फोटो अपलोड करना है और यह जल्दी से इसे इरेज कर देता है और आप चाहे तो अपने बैकग्राउंड में कोई भी पिक्चर या कलर लगा सकते है. इसमें खास सबसे खास फीचर यह की इस साइट पे आप रजिस्टर हो कर अपने इमेज को ऑनलाइन क्लाउड में सेव कर सकते है.
इसके बाद इमेज को अपलोड करने के लिए Remove.bg को ओपन कर दिख रहे ‘Upload‘ ऑप्शन पे क्लिक करें. यहाँ पे आप इमेज के लिंक को इन्सर्ट/पेस्ट भी कर सकते है.

इसके बाद अपलोड हुआ इमेज का बैकग्राउंड इरेज हो कर वाइट हो जायेगा. अब इमेज के बैकग्राउंड को एडिट करने के लिए ‘Edit‘ ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद आप इमेज के बैकग्राउंड में बहुत सारे कलर्स/पिक्चर्स लगा सकते है जैसे रेड, ग्रीन या कोई अन्य पिक्चर. फिर उसके बाद इमेज को डाउनलोड करने के लिए ‘Download‘ बटन पे क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- स्पैम मैसेज/कॉल्स का हल गूगल के इस एप्प से निकाले !
Pixabay.com (Download free images)
बहुत बार ऐसा होता है की हमे ऑनलाइन इमेज डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट/गूगल पे बढ़िया वेबसाइट तलाशना पड़ता है ताकि हमे फ्री में हाई क्वालिटी इमेज (HD) मिल सके. लेकिन अब आप Pixabay.com साइट को यूज़ करके फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है. इस वेबसाइट का सबसे खास फीचर यह की यहाँ से आप फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते है वो भी बिना वॉटरमार्क/Logo के.
तो यहाँ से इमेज डाउनलोड के लिए सबसे पहले Pixabay.com पे जाये फिर सर्च बार में सर्च करके या केटेगरी वाइज इमेज सेलेक्ट करके डाउनलोड कर ले.


ये भी पढ़ें- ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयर कैसे करें ?
Demos.algorithmia.com (Colorize Black & White photos)
अक्सर हमारे घर पे पुराने ब्लैक एंड वाइट फोटो होते है और हम चाहते है की यह रंगीन होता तो और भी अच्छा लगता है लेकिन हमे पता नही होता है की आज के समय में इंटरनेट का यूज़ करके हम इसे रंगीन बना सकते है कैसे…? इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी ब्लैक & वाइट ( Black & White ) पिक्चर को 1 मिनट में रंगीन कर सकते है चाहे फोटो कितना भी पुराना क्यों न हो बस केवल आपको फोटो अपलोड करना है और यह ऑटोमेटिकली इसे रंगीन बना देता है.
फोटो को रंगीन बनाने में लिए Algorithimia साइट पे जाये फिर फिर ‘Upload‘ ऑप्शन पे क्लिक करें उसके बाद इमेज को कलर होने में कुछ सेकण्ड्स लगेंगे तो वेट करें फिर अपने कलर हुए इमेज को डाउनलोड करने के लिए “Download Colorized Image” ऑप्शन पे क्लिक करें.

iLovePdf.com (Online free PDF tool)
अगर आप एक पीडीऍफ़ लवर है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है क्युकी इस साइट के पीडीऍफ़ टूल का यूज़ करके बड़ी आसानी से ऑनलाइन पीडीऍफ़ एडिट्स कर सकते है जैसे PDF से JPG (Photo), JPG से PDF, Word file को PDF में बदलना, PDF file जोड़ना, PDF निकालना और भी बहुत… इस साइट का सबसे खास बात यह है की इसका एंड्राइड एप्प भी है जिससे आपको पीडीऍफ़ टूल को यूज़ करने के लिए बार-२ ब्राउज़र को खोलना नहीं पड़ेगा, जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड है.
इस साइट का यूज़ करके आप निम्लिखित काम कर सकते है.
- Merge PDF :- इस टूल का यूज़ करके दो या इससे अधिक पीडीऍफ़ फाइल को जोड़ कर (मिला कर) एक पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है.
- Split PDF :- इस टूल का यूज़ करके दो या इससे अधिक पीडीऍफ़ फाइल्स को अलग-2 कर सकते है.
- Compress PDF :- इस टूल का यूज़ करके पीडीऍफ़ फाइल के साइज को कम (घटा) सकते है वो भी बिना क्वालिटी कम हुए .
- Ms Word to PDF or PDF to Ms Word :- इस टूल से Ms Word फाइल को Pdf या Pdf फाइल को Ms Word में चेंज कर सकते है.
- PDF to JPG :- इस ऑप्शन के मदद से पीडीऍफ़ फाइल को इमेज फाइल (फोटो) में चेंज कर सकते है.
- PDF to PowerPoint :- इस टूल से Ms Powerpoint फाइल को पीडीऍफ़ या पीडीऍफ़ फाइल को Powerpoint file में चेंज कर सकते है.
- PDF to Excel :- इस ऑप्शन के मदद Ms Excel फाइल को पीडीऍफ़ या पीडीऍफ़ फाइल को Excel file में चेंज कर सकते है.
- Image to PDF :- इस टूल से इमेज/फोटो को पीडीऍफ़ फाइल में चेंज कर सकते है.
- Page Numbers:- इस टूल का यूज़ करके पीडीऍफ़ फाइल्स में नंबरिंग (नंबर वाइज पेज को सजाना) दे सकते है.
- Add Watermark/Logo to PDF :- इस टूल से पीडीऍफ़ फाइल में वॉटरमार्क/लोगो लगा/Add कर सकते है.
- Rotate PDF :- इस टूल से एक या इससे अधिक फाइल्स को रोटेट (सेण्टर चेंज करना जैसे लेफ्ट to राइट, अप to डाउन…) कर सकते है.
- Unlock/Remove Password in PDF :- इस टूल का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से किसी पीडीऍफ़ फाइल्स में पासवर्ड हटा/रिमूव सकते है.
- Protect/ Add Password in PDF :- इस टूल के मदद से किसी पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगा सकते है.
- Organiz PDF :- इस टूल के मदद से पीडीऍफ़ फाइल को सजा सकते है जैसे की पेज को डिलीट या ऐड करना.
- Repair PDF :- इस टूल का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से किसी डैमेज (ख़राब) पीडीऍफ़ फाइल को रिपेयर/फिक्स कर सकते और डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते है.

जैसे पीडीऍफ़ को Jpg फाइल में कन्वर्ट करने के लिए Pdf to Jpg ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर फाइल को अपलोड करें उसके बाद ‘Convert‘ ऑप्शन पे क्लिक करे. इसके बाद आपका फाइल कन्वर्ट हो जायेगा उसके उसे डाउनलोड करले.

ये भी पढ़ें- ‘Zip file’ क्या है इसे कैसे बनाये ? (What is .Zip file)
Receive SMS online (Receive or Bypass SMS/OTP online)
इस साइट का यूज़ करके आप Otp या Sms ऑनलाइन रिसीव कर सकते है. यानि की बाईपास कर सकते है जैसे की अगर आप कोई साइट या एप्प पे Otp वेरिफिकेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते है तो इस साइट के मदद से आप ऑनलाइन Otp Sms रिसीव कर सकते है और उसका यूज़ करके अकाउंट वेरीफाई कर सकते है वो भी फ्री में. इस साइट का सबसे खास फीचर यह है की इसका एंड्राइड एप्प भी है.
तो ऑनलाइन Otp Sms रिसीव करने के लिए सबसे इस साइट को ओपन करे फिर यहाँ पे आपको बहुत सारे मोबाइल नंबर, कंट्री के नाम के साथ मिलेंगे उनमे से किसी एक को सेलेक्ट करें फिर वहाँ पे दिख रहे मोबाइल नंबर को कॉपी करके जहा पे अकाउंट वेरीफाई करना है वह पे एंटर करें फिर Otp Sms सेंड होने के बाद इस साइट को ओपन करने पे आपका Otp/Sms दिखाई देगा फिर उसका यूज़ करके अकाउंट वेरीफाई करले.


GeekPrank.com (Online Hacking Prank)
इस साइट का यूज़ आप किसी को हैकिंग प्रैंक (मजाक) के लिए कर सकते है. यह साइट किसी हैकिंग सिस्टम/कंप्यूटर का डुप्लीकेट लगता है जिससे यह साइट बिल्कुल एक हैकिंग सिस्टम जैसे लगता है.
इसका यूज़ करने के लिए सबसे इस साइट पे जाये और अपने फ़ोन को Landscape Mode में रखे तथा अगर आप इसे लैपटॉप या कंप्यूटर पे ट्राई कर रहे है तो ब्राउज़र को फुल स्क्रीन (Press F11 key) में रखे फिर दिख रहे “Automate” या ‘Start‘ ऑप्शन पे क्लिक करें और यह साइट ऑन हो जायेगा.

ये भी पढ़ें- किसी फाइल में वायरस को ऑनलाइन स्कैन कैसे करे ?
Cleverbot.com (Chat online with Artificial intelligence Robot)
इस साइट पर आप ऑनलाइन रोबोट (कृत्रिम बुद्धि) से बात कर सकते है. जी हाँ, आपने सही पढ़ा आप सचमुच में ऑनलाइन रोबोट से बात कर सकते है वो भी बड़ी आसानी से. असल में यह साइट एक कृत्रिम बुद्धि वाली कंप्यूटर प्रोग्राम का यूज़ करती है जो की ऑनलाइन इंसान से बात कर सकती है. यह ब्रिटिश रोबोट वैज्ञानिक रोल्लो कारपेंटर के द्वारा बनाया (डेवेलोप) किया गया था.
इस साइट के रोबोट प्रोग्राम का खास बात यह है की यह जो भी जवाब देता है वह पहले सेव नहीं होता है बल्कि यह लोगो से बात करने के अनुभव से सिख कर रिप्लाई करता है. शुरुआत में इसे एक या दो लोगो से एक साथ बात करने के लिए बनाया गया था लेकिन अब यह इतना डेवेलोप (विकसित) हो चुका है की यह एकसाथ लगभग 80,000 से भी ज्यादा लोगो से चैट कर सकता है.
तो Cleverbot से ऑनलाइन चैट करने के लिए सबसे पहले इसके साइट पे जाये फिर चैट बॉक्स में मैसेज भेज कर बात करना शुरू करदे.

Gaana.com (Listen Song Online)
इस साइट पे आप ऑनलाइन गीत सुन सकते है वो भी फ्री में. अक्सर होता यह है की हमारे फ़ोन में एप्प्स को इनस्टॉल करने के लिए स्टोरेज नहीं होता है और हमे ऑनलाइन गीत भी सुनना रहता है तो उस वक्त आप Gaana.com साइट का यूज़ करके ऑनलाइन गीत प्ले कर सकते है.
तो ऑनलाइन गीत सुनने के लिए सबसे पहले आप इस साइट पे जाये फिर अपना मन पसंद गीत को सर्च बार में सर्च करके या केटेगरी वाइज सेलेक्ट करके प्ले करें. इसमें Top Picks, Trending songs और Radio songs का भी फीचर मिलता है और यह इंडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन म्यूजिक सर्विस है.
इस साइट में सबसे खास फीचर यह है की इसमें “Dark Mode” थीम का भी फीचर मिलता है.

Intenet Speed test (Google Trick)
इस साइट के हेल्प से आप बड़ी आसानी से इंटरनेट स्पीड पता कर सकते है. इससे आप Upload & Download speed भी पता कर सकते है.
इसके लिए गूगल पे “Internet speed test” सर्च करें फिर सबसे पहला रिजल्ट में “Run Speed Test” ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद एक नया पॉपअप पेज ओपन होगा फिर वहां पे वेट करे क्युकी इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने में लगभग 30 सेकंड लगेगा. उसके बाद आपको आपका इंटरनेट (Download & Upload) स्पीड शो हो जायेगा. इस साइट का सबसे खास फीचर यह है की इसमें आपको फाइनल निष्कर्ष (Conclusion) भी मिलता है. जैसे:- “Your internet speed is slow.
यहाँ पे आप इंटरनेट स्पीड रिजल्ट का मतलब भी समझ सकते है.
- Download speed :- इसका मतलब यह हुआ की आपके फ़ोन/डिवाइस में कितना फ़ास्ट डाटा/इनफार्मेशन ट्रांसफर(लोड) हो सकता है. जैसे की कोई पिक्चर/फाइल कितना फ़ास्ट डाउनलोड या शो हो सकता है. इसे Mbps (megabits per second) में मापा जाता है.
- Upload speed :- इसका मतलब यह हुआ की कितना जल्दी आपके फ़ोन से डाटा ट्रांसफर हो सकता है. जैसे की अगर सोशल मीडिया (फेसबुक…) पे कितना जल्दी फोटो अपलोड हो सकता है. इसे भी Mbps में ही मापा जाता है.

ये भी पढ़ें- बिना व्हाट्सएप ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज कैसे भेजे?
Fast2sms.com (Send online SMS)
जी हाँ, आप इस साइट का यूज़ करके ऑनलाइन मैसेज भेज सकते है वो भी फ्री में लेकिन इसके भी कुछ लिमिट है जैसे की जब आप इस्पे पहली बार अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको फ्री में 50 रूपये वॉलेट में मिलेंगे मैसेज सेंड करने के लिए और उसके बाद आपको ऑनलाइन मैसेज भेजने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसका एंड्राइड एप्प भी है जिसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
तो ऑनलाइन मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले इस साइट पे जाये फिर “SignUp Now” ऑप्शन को चूज करके अकाउंट बनाये.

फिर लॉगिन करने के बाद “Bulk SMS”ऑप्शन पे क्लिक करके सेन्डर का मोबाइल और मैसेज टाइप करके ‘Send‘ ऑप्शन को चूज करके sms भेज दे. इस साइट का सबसे खास फीचर यह है की इसमें आपको “Schedule” sms का भी ऑप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके टाइम सेट कर सकते है मैसेज भेजने का.

उपसंहार (Conclusion)
तो आप ऊपर बताये गए कमाल के वेबसाइट का उपयोग करके अपने काम को आसान कर सकते है और इंटरनेट का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.