जानें की कैसे आप Google Chrome में बिना किसी वेबसाइट और एप्लीकेशन को यूज किये यानि की
Chrome
इनबिल्ट टूल को यूज करके कैसे आप बड़ी आसानी से
QR code जेनरेट कर सकते है!
इंटरनेट, प्ले/एप्प स्टोर पर आपको हजारो ऐसे वेबसाइट्स और एप्प्स मिलेंगे जिससे आप फ्री में आसानी से QR Code को जेनरेट कर सकते है. पर क्या आप जानते है की आप Google Chrome के इनबिल्ट टूल को यूज करके बड़ी आसानी से QR code जेनरेट कर सकते है.
तो इसलिए इस पोस्ट में, मैं आपको इसी के बारे पुरे विस्तार से बताने वाला हु की कैसे आप Google Chrome के इनबिल्ट QR code टूल को यूज करके आसानी से QR code जेनरेट कर सकते है और कंप्यूटर, इंटरनेट का एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
Chrome (Desktop) के इनबिल्ट टूल से QR Code जेनरेट कैसे करें?
तो Google Chrome को यूज करके QR code जेनरेट
करने के लिए सबसे पहले हमें एक chrome flag को इनेबल करना होगा. अगर आपको नहीं पता है की ये क्या है तो मैं आपको बता दू की अक्सर गूगल क्रोम में नए फीचर्स जोड़ने से पहले उसे chrome flags के रूप ऐड किया जाता है जिसे आप Chrome के एक्सपेरिमेंटल पेज से इनेबल कर सकते है.
यानि की Chrome का ये जो QR code जनरेटर फीचर है, यह अभी हिडन है. इस फीचर को आपको मैन्युअली इनेबल करना होगा.
> तो सबसे पहले अपने Google Chrome ब्राउज़र में एक नया टैब ओपन करें और एड्रेस/यूआरएल बार में निचे दिए गए यूआरएल को टाइप करें. इसके बाद आपके सामने Chrome का एक्सपेरिमेंटल फीचर पेज ओपन हो जायेगा.
chrome://flags

ये भी पढ़े :- 😍 Google people cards – गूगल सर्च में जोड़े अपना नाम! जानें कैसे
> अब यहाँ सर्च बार में qr code टाइप करें. इसके बाद आप “Enable sharing page via QR code” फ्लैग को देख सकते है. अब इसके सामने दिख रहे ड्राप-डाउन मेनू पर क्लिक करें और “Enabled” ऑप्शन को सेलेक्ट करें. अब इस फ्लैग को अप्लाई करने के लिए निचे दिख रहे “Relaunch“ बटन पर क्लिक करें.

> अब क्रोम में एक नए टैब में किसी भी वेबसाइट/वेब पेज को ओपन करें. साइट ओपन के बाद यूआरएल बार पर क्लिक करें. इसके बाद आप एड्रेस बार में दाएं तरफ जेनरेट QR code ( )का आइकॉन देख सकते है, इस पर क्लिक करें.

> इसके बाद QR code का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा. यहाँ पर जो QR कोड दिखाई दे रहा है वो इस वेबपेज का है, जैसे की आप QR code के निचे दिख रहे टेक्स्ट बॉक्स में देख सकते है. यानि की टेक्स्ट बॉक्स में जो भी कुछ टाइप होगा, उसका QR कोड ऑटोमेटिकली ऊपर जेनरेट हो जायेगा जिसे आप निचे दिख रहे Download बटन से सेव कर सकते है.

ये भी पढ़े :- Chrome के इनबिल्ट टूल से ऐसे ले amazing Screenshots!

> तो आपको जिस भी चीज का QR code बनाना है जैसे की कोई लिंक, कोई टेक्स्ट मैसेज, नंबर, etc.. को टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें. इसके बाद आप Download बटन पर क्लिक करके उस को सेव कर सकते है.
आप निचे दिए गए 👇 इस वीडियो को देख कर और भी अच्छे तरह से इसे समझ सकते है.
Conclusion
तो अब आप जान गए होंगे की कैसे आप Google Chrome के इनबिल्ट टूल को यूज करके बड़ी आसानी से QR code जेनरेट कर सकते है और कंप्यूटर, इंटरनेट का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. दोस्त, आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स, Technology से सम्बंधित जानकारी जानने और Latest Technology News पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Twitter, Instagram और Facebook Page से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.
Ek dum mast jankari hai priyanshu I’m kunal from Backdroid