हेलो दोस्तों मेरा नाम है प्रियांशु पटेल और Hindi Technopedia में आपका स्वागत है. आज मै फिर से एक नयी जानकारी लाया हु अगर आपका कंप्यूटर स्लो काम कर रहा है तो उसे फ़ास्ट कैसे करें ! तो चलिए जानते है :-
- आज के समय में लगभग सभी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है. जब हम नया कंप्यूटर खरीदते है तब तो कंप्यूटर बहुत ही फ़ास्ट चलता है पर जैसे जैसे वो पुराना होता है तो कम्प्यूटर स्लो काम करने लगता है. इसीलिए आज मै बताने वाला हु की कंप्यूटर को फ़ास्ट कैसे करें.
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में रन बॉक्स (Run Box) को खोले. रन बॉक्स को खोलने के लिए “Windows key + R” दबाये. जोकि निम्न प्रकार से खुलेगा, तब रन बॉक्स में ‘TEMP‘ टाइप करके Enter key दबाये :-

रन बॉक्स में ‘TEMP‘ टाइप करके एंटर करने पे निम्न प्रकार का विंडो खुलेगा. इसमें जितने भी टेम्पररी फाइल्स दिख रहे है उन सभी को डिलीट करना है.

2. दूसरा तरीका यह है की कंप्यूटर में उपस्थित टेम्पररी फाइल्स को डिलीट करना. जब कंप्यूटर में बहुत ज्यादा टेम्पररी फाइल्स स्टोर हो जाता है तो सिस्टम स्लो या सिस्टम प्रोग्रम्म्स स्लो काम करने लगता है. इस लिए समय समय पर सिस्टम के टेम्पररी फाइल्स को डिलीट करना चाहिए. टेम्पररी फाइल्स को डिलीट करने के लिए की रन बॉक्स (Windows Key +R) को ओपन कर %TEMP% टाइप करके Enter दबाये. जैसे निम्न चित्र में है :-

इसके बाद निम्न प्रकार का विंडो खुलेगा. जिसमे सभी टेम्पररी फाइल्स को डिलीट करना है

ये भी पढ़े :- 5 आसान तरीके: Mobile Hang Problem का Solution in Hindi
3. तीसरा तरीका यह है की डिस्क क्लीनअप करें. अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल डिस्क ड्राइव को क्लीन करना. डिस्क क्लीनअप करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step (i). अपने कंप्यूटर में ‘My PC‘ icon पे क्लिक करके जिस डिस्क ड्राइव को क्लीनअप करना है उस ड्राइव पे राइट क्लिक करके ‘Properties’ ऑप्शन पे क्लिक करें. जैसे निम्न चित्र में है :-

‘Properties‘ option पे क्लिक करने के बाद एक निम्न प्रकार पॉपअप विंडो खुलेगा. इसमें आपको “Disk Cleanup“ऑप्शन पे क्लिक करना है.

उसके बाद एक और पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको सभी चेक बॉक्स (Check Box) में टिक करके ‘Ok’ऑप्शन पे क्लिक करना है. जैसे निम्न चित्र में है :-

- उपसंहार :- तो आप इस तरह से बताये गये इन तीन तरीकों से अपने कंप्यूटर को स्मूथ बना सकते है. तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी यह हमें Comment करके जरूर बताये, इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.
- Latets Posts :-
- Gmail के 5 जबरदस्त फीचर्स (Tips and Tricks)!
- Signal एप्प के 6 जबरदस्त फीचर्स जो आपको जरूर पता होना चाहिए!
- Google Trends : ऐसे पता करें कि गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे है!
- Chrome के इनबिल्ट टूल से ऐसे क्रिएट करें QR Code
- Android Nearby Share : बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प के फाइल ट्रांसफर करें!

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.