हेलो दोस्तों मेरा नाम है प्रियांशु पटेल और Hindi Technopedia में आपका स्वागत है. आज मै आपको बताने वाला हु की आखिर में DigiLocker है क्या और इसका प्रयोग ( Use ) कैसे करते है तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
DigiLocker क्या है?
DigiLocker, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया एक ऑनलाइन फ्री क्लाउड सर्विस ( Online free Cloud Service ) है. यानी कि इंडियन गवर्नमेंट द्वारा उपलब्ध कराया गया नेशनल डिजिटल लॉकर सिस्टम है जिसमे आप अपने अधिकृत डॉक्यूमेंट जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को एक्सेस कर सकते है. इसमें 1 GB (1 GigaByte) का क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए और इसका इस्तेमाल हरेक भारतीय नागरिक कर सकते है.
DigiLocker का उपयोग करने के क्या फायदे हैं??
इंडियन गवर्नमेंट द्वारा डिजिलॉकर को लाने के पीछे का उद्देश्य है पेपरलेस (कागजरहित) डॉक्यूमेंट के यूज़ को बढ़वा देना. इसके यूज़ करने के बहुत सारे लाभ है जो निम्नलिखित है :-
- लोग अपने डॉक्यूमेंट को कही भी कभी भी एक्सेस (यूज़) कर सकते है तथा आसानी से शेयर कर सकते है.
- डिजिलॉकर को यूज करने से कागज का उपयोग कम होगा और सरकारी तथा अन्य कार्यालयों में पेपर डॉक्यूमेंट को इशू करने का बोझ भी कम हो जायेगा. गवर्नमेंट को डॉक्यूमेंट इशू और वैलिडेट (सत्यापन/जाँच) करने में आसानी होगी क्योंकि यह डायरेक्ट जारीकर्ता के द्वारा जारी होगा.
- गवर्नमेंट डिजिलॉकर सर्टिफिकेट्स/डाटा को स्टोर और एक्सेस करने लिए 256 Bit SSL Encryption का उपयोग करती है जो की अन्य एन्क्रिप्शन (128 bit …) के तुलना में काफी सिक्योर तरीका होता है डाटा को सिक्योर करने का.
- डिजिलॉकर को यूज़ करने के लिए यूजर को मोबाइल पे OTP (One time Password) आधारित SignUp तथा डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए आधार अधिकृत इशू डॉक्यूमेंट एक्सेस(Aadhar based issue Doc access) करने का अनुमति देता है.
- डिजिलॉकर में डेटा रिफंड/Backup (वापसी) का फीचर्स मिलता है जिससे आपका डिलीट हुआ डाटा (डॉक्यूमेंट) वापस(Restore) आ सकता है.
DigiLocker का Use कैसे करते है???
DigiLocker का यूज़ करने के लिए सबसे पहले हमारे पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना चाहिए तथा आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) चाहिए क्युकी जब हम डिजिलॉकर अकाउंट बनाएंगे तो हमारे प्राइवेसी (Security) के लिए हमारे आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को वेरीफाई ( Verify) करना होगा. तो सबसे पहले हमें DigiLocker के वेबसाइट पे जाकर साइन-अप (Sign-Up) करना होगा. आप चाहे तो DigiLocker (Play store Link) एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके डिजिलॉकर का यूज़ कर सकते है.
डिजिलॉकर के वेबसाइट या एप्प में जाकर “Sign Up” ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आधार नंबर एंटर करें और आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पे आये OTP हुए को वेरीफाई करें फिर Digilocker अकाउंट के लिए यूजरनाम और पासवर्ड बनाये.

इसके बाद डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन/Sign in करें. अब डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर में सेव करने के लिए “Issued Documents” पे क्लिक करे फिर जिस डॉक्यूमेंट को लिंक करना उसको सेलेक्ट करे.

ये भी पढ़े :- ऑनलाइन फ्री में इ-बुक्स कैसे पढ़े (How to read e-books online for free)
ये भी पढ़े :- कम्प्यूटर स्लो काम कर रहा है तो क्या करे (How to make Windows PC Faster)
डॉक्यूमेंट टाइप को सेलेक्ट करने के बाद अपना डॉक्यूमेंट नंबर फील/एंटर करें फिर “Get Document” ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट Issued Documents टैब में सेव हो जायेगा. वहां से आप अपने डॉक्यूमेंट को कभी भी एक्सेस और डाउनलोड कर सकते है और अगर आपको और भी डाक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर में सेव करना है तो फिर से Issued Documents पे क्लिक करके अपना डिटेल्स भर के उसे सेव कर सकते है.

डिजिलॉकर में 1GB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है जिसमे आप अपने डाक्यूमेंट्स को फोटो खींच करके या उसे स्कैन करके अपलोड कर सकते है.इसमें अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए “Uploaded Documents” ऑप्शन पे क्लिक करें फिर अपलोड ऑप्शन पे क्लिक करके डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.

उपसंहार (Conclusion)
अब आप समझ गए होंगे की Digilocker क्या है तथा उसका यूज़ कैसे करते है. आपको यह जानकारी कैसी लगी यह हमें Comment करके जरूर बताये, इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे Hindi Technopedia के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.