जानें की कैसे आप अपना नाम गूगल सर्च में ऐड कर सकते है गूगल के people cards फ़ीचर को यूज करके
!
अगर आप Google पे किसी फेमस पर्सनालिटी के बारे में सर्च करते है तो आप बड़ी आसानी से उनके बारे में हरेक जानकारी खोज सकते है. लेकिन क्या होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सर्च करते है जो की फेमस नहीं है या फिर आप अपना खुद का नाम सर्च करते है तो? ये आसान नहीं होता है उनके बारे में जानना. और इन सबके बाद होता यह है की एक नाम से बहुत सारे लोग मिल जाते है.
इसीलिए Google ने हाल ही में people cards नाम का एक फीचर लांच किया है. ये एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड जैसा होगा. जिसे कोई भी आपके नाम को Google करके खोज सकता है. यानि की आपको गूगल सर्च में दिखने के लिए कोई फेमस पर्सनालिटी या सेलिब्रिटी होना जरुरी नहीं है.
इस people card पे आप अपने बारे में, अपने वेबसाइट के बारे में, अपने बिज़नेस के बारे में, कांटेक्ट डिटेल्स और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को शो कर सकते है. अगर आप एक बिजनेसमैन है, इन्फ्लुएंसर है, डिजिटल क्रिएटर जैसे की यूट्यूबर या ब्लॉगर है, आप ऑनलाइन अपनी ब्रांड/पहचान बना रहे हैं या फिर आप चाहते की आप आसानी से ऑनलाइन खोजे जा सके. तो Google का यह people cards फीचर आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है.
तो इसीलिए इस पोस्ट में, मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु की कैसे आप अपना खुद का people cards बना सकते है और इंटरनेट का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
Google people cards कैसे बनाये?
गूगल का people card बनाना काफी ज्यादा आसान है. और हां अभी यह आप केवल अपने स्मार्टफोन से ही बना सकते है यानि की यह अभी डेस्कटॉप/वेब से बनाने के लिए अवेलेबल नहीं है. तो अपना people card बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
> तो सबसे पहले अपने फोन में गूगल या गूगल क्रोम को ओपन करें और सुनिश्चित करें की आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन है. इसके बाद गूगल में “add me to search” को सर्च करें या फिर अपना नाम सर्च करें. इसके बाद आपको सबसे ऊपर “Add yourself to Google search” का सेक्शन देखने को मिलेगा. यहाँ पर आपको “Get started” पर क्लिक करना है.
> इसके बाद इसको आपको अपना फोन नंबर वेरीफाई करना होगा. और आप एक फ़ोन नंबर और गूगल अकाउंट से एक ही कार्ड बना सकते है.

> फोन नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पे आप अपना people card बना सकते है. यहाँ पे आप अपना फोटो, अपना नाम, आपका लोकेशन, अपने बारे में, आप क्या करते है, आपका एजुकेशन ये सब आप ऐड कर सकते है.

> यहाँ पे आप अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को भी ऐड कर सकते है.

> यहाँ पे सारे डिटेल्स को भरने के बाद Preview बटन पर टैप करें. इसके बाद आप अपने people card का प्रीव्यू देख सकते है. इसके बाद Save बटन पे टैप करें.

> अब आपके सामने एक पॉपअप मैसेज शो होगा की आपका people card बन गया है. इसके बाद कुछ ही देर में आपका नाम गूगल सर्च रिजल्ट में शो होने लगेगा .

Google people cards काम कैसे करेगा
गूगल पे जब आप किसी का नाम सर्च करेंगे तो गूगल जैसे पहले रिजल्ट्स शो करता था उसी तरह से रिजल्ट शो करेगा लेकिन बिच में People नाम का एक सेक्शन दिखायेगा जहाँ पर उस नाम के जितने भी लोग people cards बनाये होंगे उनका नाम का लिस्ट शो होगा. लिस्ट में से उस व्यक्ति के नाम को चूज करके आप उसके बारे में जान सकते है.

> यहाँ पे आप किसी के बारे में फीडबैक भी दे सकते है जैसे की ये जानकारी सही है या गलत है.

ये भी पढे :-
- Google Chrome (Android) के 21 जबरदस्त फीचर्स! (Tips & Tricks)
- Google Privacy Update ऑटोमेटिक डिलीट होगा ब्राउज़िंग हिस्ट्री!
- Bluetooth से इंटरनेट शेयर कैसे करें? (Bluetooth Tethering)
- WhatsApp के 14 गजब के फीचर्स (Tricks & Tips)
उपसंहार (Conclusion)
तो अब आप जान गए होंगे की गूगल का people cards फीचर क्या है और कैसे इसको यूज करके आप अपना नाम गूगल सर्च में ऐड कर सकते है. दोस्त, आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के स्मार्टफोन टिप्स एंड ट्रिक्स, Technology से सम्बंधित जानकारी जानने और Latest Technology News पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Twitter, Instagram और Facebook Page से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.