आज के समय में सभी लोग अपने स्मार्टफोन में आने वाले फर्जी मैसेज/कॉल से परेशान हैऐसे में ये समझना बहुत कठिन हो गया है की कौन मैसेज/ कॉल रियल है या फेक (Spam) है. अक्सर हम फेक मैसेज में आये हुए लिंक्स पे क्लिक कर देते है और हमे ये नहीं पता चल पाता है की ये मैसेज, कॉल फ़र्ज़ी है.
- गूगल फ़ोन और मैसेज एप्प का यूज़ कैसे करें ?
- इस एप्प को यूज़ करने के क्या लाभ है ??
- गूगल मैसेज & फ़ोन एप्प का यूज़ कैसे करें :- सबसे पहले आप प्ले-स्टोर से इन दोनों एप्प को डाउनलोड करले. जिसका लिंक निचे दिया गया है.

ये भी पढे- WhatsApp के 13 गजब के फीचर्स (Tricks & Tips)
(i) अब अपने मोबाइल के सेटिंग में “App & Notification” या “Application Manager”ऑप्शन पे क्लिक करके पहले से इन्सटाल्ड मैसेज और फ़ोन एप्प को Disable और Force Stop कर दे और प्लेस्टोरे से डाउनलोड किये हुए गूगल एप्प को डिफ़ॉल्ट ओपन (Default Open) का परमिशन देदे ताकि अब जब कोई फ़ोन या मैसेज आये तो वो गूगल के मैसेज और फ़ोन एप्प में मैनेज हो. जैसे निम्न चित्र में है.

(ii) अब अपने मैसेज एप्प को ओपन कर “Settings” ऑप्शन पे क्लिक करें फिर “General” ऑप्शन पे क्लिक करें तब दिख रहे “Spam Protection” ऑप्शन पे क्लिक करके उसे इनेबल करदे. जैसे निम्न चित्र में है.

(iii) अब फ़ोन एप्प में “Show Spam Id” फीचर इनेबल करने ले लिए एप्प को ओपन कर ‘Setting‘ पे क्लिक करें फिर “Caller id & Spam” ऑप्शन पे क्लिक करें तब दिख रहे दोनों ऑप्शंस को इनेबल करदे.

अब आपके मोबाइल पे अगर कोई स्पैम (फ़र्ज़ी) कॉल/ आयेगा तो गूगल का फ़ोन और मैसेज एप्प आपको नोटिफिकेशन शो करेगा. जैसे निम्न चित्र में है :-

- इस एप्प को यूज़ करने के क्या लाभ है ?? – स्पैम मैसेज और कॉल से बचने के लिए हम इन एप्प का यूज़ इसलिए कर सकते है क्युकी इनमे बहुत से ऐसे फीचर मिलते है जो की और कोई एप्प में नहीं मिलता है. इसमें आपको इनबिल्ट (के साथ) डार्क मोड फीचर मिलता है और इसमें गूगल ने हमारे प्राइवेसी (जानकारी) को ज्यादा ध्यान में रखा है.
इस फोन एप्प में सबसे खास फीचर है “Nearby Places” इस फीचर को इनेबल करके आप अपने नजदीक के जितने भी बिज़नेस, दुकान है जो की गूगल मैप पे उपलब्ध है उनको आप डायरेक्टली अपने फ़ोन से कॉल कर सकते है. इस फीचर को यूज़ करने के लिए अपने मोबाइल में लोकेशन और नेट ऑन रखे. इस खास फीचर को अपने फोन एप्प में इनेबल करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. :-

ये भी पढे- ‘Zip file’ क्या है इसे कैसे बनाये ? (What is .Zip file)
फ़ोन एप्प को ओपन कर “Three Dot” आइकॉन पे क्लिक करके ‘Settings’ खोले फिर “Nearby Places” ऑप्शन पे क्लिक करके उस ऑप्शन को इनेबल करदे.

“Nearby Places” को इनेबल करने के बाद अब जब आप फ़ोन एप्प को ओपन कर अपने आस पास किसी भी दुकान/बिज़नेस को सर्च कर उसे कॉल कर पाएंगे.
- उपसंहार :- तो आप ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर बड़ी आसानी से फ़र्ज़ी मैसेज और कॉल्स से बच सकते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.
- Latest Posts :-
- Gmail के 5 जबरदस्त फीचर्स (Tips and Tricks)!
- Signal एप्प के 6 जबरदस्त फीचर्स जो आपको जरूर पता होना चाहिए!
- Google Trends : ऐसे पता करें कि गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे है!

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.