इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप्प का यूज़ हम सभी करते है कभी मैसेज भेजने के लिए तो कभी फोटो और वीडियो भेजने के लिए. लेकिन आपने देखा होगा की जब हम किसी को मैसेज, फोटो या वीडियो शेयर करते है पांच से अधिक लोगो को तो व्हाट्सएप्प में एक मैसेज शो होता है की “आप एक बार में पांच से अधिक लोगो को मैसेज शेयर नहीं कर सकते है“. इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की व्हाट्सप्प में पांच से अधिक लोगो को मैसेज शेयर कैसे कर सकते है वो भी बिना व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये. तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
व्हाट्सएप्प ब्रॉडकास्ट क्या है यह कैसे काम करता है?
हम किसी को मैसेज, फोटो या वीडियो शेयर करते है पांच से अधिक लोगो को तो व्हाट्सप्प में एक मैसेज शो होता है की “आप एक बार में पांच से अधिक लोगो को मैसेज शेयर नहीं कर सकते है. लेकिन व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिये आप एक साथ बहुत सारे कांटेक्ट/चैट को व्यक्तिगत/Individual मैसेज भेज सकते है. यानि की ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना करके आप एक साथ बहुत से लोग को मैसेज भेज सकते है पर वो मैसेज रिसीव करने वाले के पास ग्रुपिंग हो के नहीं बल्कि पर्सनल हो के जायेगा. इसे हम एक उदहारण से समझते है जिस तरह से एक रेडियो स्टेशन से एक गीत/न्यूज़ को ब्रॉडकास्ट किया जाता है पर वो रेडियो सुनने वाले के पास व्यक्तिगत रूप में रिसीव होता है न की ग्रुप हो कर ठीक उसी तरह व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट काम करता है.
व्हाट्सएप्प ब्रॉडकास्ट और व्हाट्सएप ग्रुप में क्या अंतर है?
ब्रॉडकास्ट के जरिये हम एक साथ बहुत से लोगो को प्राइवेट/रेगुलर/व्यक्तिगत मैसेज भेज सकते है जबकि Group के जरिये हम सभी के साथ ओपन मैसेज भेज सकते है और वो मैसेज सभी ग्रुप मेम्बर देख सकते है. व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट में हम ब्रॉडकास्ट आइकॉन/प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगा सकते है जबकि ग्रुप में हम आइकॉन लगा सकते है.
ये भी पढ़े- कंप्यूटर स्लो काम कर रहा है तो उसे फ़ास्ट कैसे करें?
बिना व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये ब्रॉडकास्ट के जरिये पांच से अधिक लोगो को मैसेज कैसे भेजे?
ब्रॉडकास्ट फीचर का यूज़ करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प को ओपन कर “थ्री डॉट आइकॉन” पे क्लिक करें फिर “New Broadcast” ऑप्शन पे क्लिक करें जैसे निचे चित्र में है.
> “New Broadcast” ऑप्शन पे क्लिक करें.

कॉन्टेक्ट्स सेलेक्ट करें जिसे ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जोड़ना है.

इसके बाद आपको जिस कांटेक्ट/चैट को ब्रॉडकास्ट लिस्ट में ऐड करना है उसको सेलेक्ट कर OK ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद आपका ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जायेगा. आप चाहे तो उस ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम चेंज भी कर सकते है. अब आप उस ब्रॉडकास्ट में जो भी मैसेज भेजेंगे वो सभी के पास एकसाथ पर रेगुलर/Personally मोड में जायेगा.
उपसंहार
तो आप इस तरह से बड़ी आसानी से ब्रॉडकास्ट का यूज़ करके एकबार में बहुत सारे लोग को पर्सनल मैसेज भेज सकते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे Hindi Technopedia के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.
- नये पोस्ट :-

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.