WhatsApp का यूज तो हम सभी करते है मैसेज भेजने के लिए पर क्या आपको पता है की व्हाट्सएप्प के कुछ ऐसे भी फीचर्स है जिनका यूज़ करके बहुत सारे काम आसानी से कर सकते है और फोन के एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. इसीलिए इस पोस्ट में व्हाट्सएप्प के ऐसे ही 13 फीचर्स के बारे में जानेंगे.तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
Pinning Chats (Pin a chat on Top)
इससे आप किसी खास चैट को अपने WhatsApp में टॉप (ऊपर) पर पिन कर सकते है. होता यह है की जब किसी को Message भेजते है तब वो Chat व्हाट्सएप्प के चैट लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाता है और फिर किसी और को भेजते है तो वो सबसे ऊपर आ जाता है जिसके कारण होता यह है की हमारा फेवरेट चैट, लिस्ट में निचे चला जाता है और फिर उसे मैसेज भेजने के लिए सर्च या निचे स्क्रॉल करके सेलेक्ट करना पड़ता है. लेकिन इस छिपे हुए फीचर से किसी भी चैट को बड़ी आसानी पिन कर सकते है.
> इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन कर जिस चैट को पिन करना है उसे सर्च बार में सर्च करके या चैट लिस्ट से सेलेक्ट करे. इसके बाद चैट को सेलेक्ट या लॉन्ग प्रेस करने पर “Pin Chat” का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करें.
इसके बाद वो चैट सबसे ऊपर पिन हो जायेगा अब वह चैट निचे नहीं जायेगा और अगर इसे UnPin करना है तो सेम प्रोसेस को फॉलो करें.

Play Voice Message via Earpiece Speaker
WhatsApp के सबसे खास फीचर्स में एक है Voice Message. जिसके मदद से आप बड़ी आसानी से वॉइस रिकॉर्ड करके मैसेज भेज सकते है लेकिन अक्सर हम मैसेज को अकेले में सुनना चाहते है और बहुत बार हमारे पास हैडफ़ोन/इयरफोन भी नहीं होता है तो हम उसे बाद में सुनने के लिए छोड़ देते है. पर क्या आपको पता है की आप बिना इयरफोन के भी मैसेज को सुन सकते है. कैसे? जिस तरह से आप फोन पे बात करते है ठीक उसी तरह से आप वॉइस मैसेज को भी सुन सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने का जरुरत नहीं बस निचे दिए गए एक आसान तरीका को अपनाना है.
> तो इसके लिए WhatsApp को ओपेन करें और जिस ऑडियो फाइल को सुनना है उसके Play बटन पे क्लिक करें और तुरंत फोन को अपने कान के पास लगा ले जैसे की फोन आने पे करते है इसके बाद वह वॉइस मैसेज फोन के Earpiece Speaker (फोन का सेकेंडरी स्पीकर) के जरिये सुनायी देने लगेगा.

Notification Mute/UnMute
क्या आप भी WhatsApp के नोटिफिकेशन से परेशान है? अगर हाँ, तो यह फीचर आपके लिए ही है. इसको यूज़ करके WhatsApp के नोटिफिकेशन को म्यूट (बंद) कर सकते है. इस फीचर में सबसे खास बात यह है की इसमें किसी खास चैट का नोटिफिकेशन म्यूट करने का टाइम भी सेट कर सकते है.
> तो इस फीचर का यूज करने के लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करे. अब जिस चैट के नोटिफिकेशन को बंद करना है उसको सेलेक्ट करें फिर ऊपर दिख रहे “Mute Notifications” आइकॉन पे क्लिक करें.
इसके बाद आपको टाइम सेट करना है की नोटिफिकेशन कितने टाइम के लिए बंद रहेगा फिर टाइम को सेलेक्ट कर ‘OK‘ ऑप्शन पे क्लिक करें.

ये भी पढ़े- ‘Zip file’ क्या है इसे कैसे बनाये ? (What is .Zip file)
WhatsApp Broadcast
इसको यूज़ करके व्हाट्सएप्प में बिना ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज भेज सकते है. अक्सर हमे बहुत से लोगो को एक साथ मैसेज भेजना रहता है लेकिन WhatsApp में एक बार में पांच से ज्यादा लोगो को मैसेज नहीं भेज सकते है और हम ग्रुप भी बनाना नहीं चाहते है लेकिन आप Broadcast फीचर से बहुत से लोगो को मैसेज एक बार में भेज सकते है.
> इसके लिए व्हाट्सएप्प को ओपन कर “Three dot” आइकॉन पे क्लिक करें फिर “New Broadcast” ऑप्शन को चूज करे.

इसके बाद जिसको-2 मैसेज भेजना है उसको Broadcast list में सेलेक्ट कर Add करें फिर OK आइकॉन पे क्लिक करें. इसके बाद ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जायेगा अब इसमें आप जो भी मैसेज भेजेंगे वो पर्सनल चैट मोड जायेगा.

Group adding Privacy (किसी को व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में जोड़ने से रोकें)
आजकल व्हाट्सएप पे हमे कोई भी किसी WhatsApp ग्रुप में ऐड कर देता है और हम परेशान हो जाते है. लेकिन व्हाट्सप्प के नए ग्रुप सेटिंग्स फीचर का यूज़ करके खुद को किसी को ग्रुप में जोड़ने से रोक सकते है.
इस फीचर का यूज करने के लिए व्हाट्सएप्प में ‘Settings‘ को ओपन करें फिर ‘Account‘ ऑप्शन पे क्लिक करें उसके बाद ‘Privacy‘ पे क्लिक करें. अब निचे दिख रहे ‘Groups‘ ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा. अब यहाँ पे आपको चूज करना है की आपको कौन ग्रुप में ऐड कर सकता है जैसे ‘Everyone‘ ऑप्शन पे कोई भी आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है, “My Contacts (recommend) ऑप्शन पे आपको वही ऐड कर सकता है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में है और “My contacts except“ऑप्शन पे आप मैन्युअली चूज कर सकते है की कौन कौन आपको ऐड कर सकता है.

ये भी पढ़े- Digilocker क्या है इसका Use कैसे करे ? (What is DigiLocker)
Starred Messages (किसी मैसेज को मार्क/सेव करें)
इस फीचर का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से किसी मैसेज को सेव/बुकमार्क कर सकते है. अक्सर होता यह है की व्हाट्सएप्प पे आये या भेजे हुए जरुरी मैसेज (टेक्स्ट,वीडियो,इमेज..) को बाद में यूज़/देखना रहता है और हम उसे अपने WhatsApp में खोजते-खोजते परेशान हो जाते है. लेकिन अब आप व्हाट्सएप्प के इस छिप्पे हुए फीचर के मदद से किसी मैसेज को सेव या टिक कर सकते है बाद में जल्दी से देखने(एक्सेस करने) के लिए.
तो इस फीचर को यूज़ करने के लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करें फिर जिस कांटेक्ट/चैट के मैसेज को सेव करना है उसे सेलेक्ट करें फिर ऊपर दिख ‘Star‘ आइकॉन पे क्लिक करें. अब आपका मैसेज सेव हो गया है.
अब सेव किये हुए मैसेज को आप बड़ी जल्दी से खोज (सर्च कर) सकते है. इसके लिए WhatsApp को ओपन कर “Three Dot” आइकॉन पे क्लिक करें फिर दिख रहे “Starred messages” ऑप्शन पे क्लिक करें. अब आप यहाँ पे वो सारे मैसेज देख सकते है जिसको आपने सेव या बुकमार्क किया है.

ये भी पढ़े- इंटरनेट की 10 झकास वेबसाइट के बारे में जाने !
Two step verification (Double password)
इस फीचर का यूज़ करके आप अपने WhatsApp अकाउंट को ज्यादा सिक्योर कर सकते है. वैसे तो सबका व्हाट्सप्प अकाउंट पहले से ही सिक्योर होता है क्युकी WhatsApp में लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर पे OTP वेरीफाई करना पड़ता है लेकिन आप चाहे तो इसे और भी ज्यादा सिक्योर कर सकते है 2 Step Verification फीचर के जरिये. इसको इनेबल करके आप सेकंड पासवर्ड लगा सकते है और इसके बाद आप जब भी कोई आपका व्हाट्सप्प अकाउंट लॉगिन करेगा तो उसको सेकंड पासवर्ड एंटर करना होगा.
इसको इनेबल करने के लिए व्हाट्सएप्प में ‘Settings‘ को ओपन करें फिर ‘Account‘ ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद दिख रहे “Two step verification” ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद “Enable” बटन पे क्लिक करें. अब अपना सेकंड पिन एंटर करें जिसे आप बनाना चाहते है फिर “Next” पे क्लिक करें. अब अपना ईमेल एंटर करें क्युकी अगर आप अपना सेकंड पिन भूल जाते है तो आप इस ईमेल के जरिये फिरसे अपना पिन बना सकते है. फिर उसके बाद “Done” पे क्लिक करें इसके बाद आपका सेकंड पिन इनेबल हो जायेगा.

Message Forwarding info (Check fake message)
जी हाँ, आप इस फीचर के जरिये यह पता कर सकते है की यह मैसेज कितना बार फॉरवर्ड हुआ है और इससे आप कभी हद तक यह पता कर सकते है की कोई मैसेज फेक है. क्युकी आज के समय में WhatsApp पे सबसे ज्यादा फेक मैसेज ही वायरल या फॉरवर्ड होते है.
“Forwarded messages” (एक तीर) यह लेबल अगर किसी व्हाट्सएप्प मैसेज में मिले तो इसका मतलब है की यह मैसेज 1-3 बार फॉरवर्ड हुआ है.

“Frequently Forwarded messages” (दो तीर) यह लेबल अगर किसी WhatsApp मैसेज में मिले तो इसका मतलब है यह मैसेज 4 से ज्यादा बार फॉरवर्ड हुआ है.

ये भी पढ़े-किसी फाइल में वायरस को ऑनलाइन स्कैन कैसे करे ?
Search chat messages
इस फीचर का यूज करके आप WhatsAppके किसी भी चैट के मैसेज को आसानी से सर्च कर सकते है. बहुत बार ऐसा होता है की कोई जरूर मैसेज को खोजने के लिए हम चैट में स्क्रोल पे स्क्रॉल करते-करते परेशान हो जाते है लेकिन अब आप इस फीचर को यूज करके किसी मैसेज को सर्च कर सकते है.
इसके लिए WhatsApp को ओपन करें फिर जिस चैट में मैसेज को सर्च करना है उसे ओपन करें फिर “Three dot” आइकॉन पे क्लिक करें इसके बाद ‘Search‘ ऑप्शन पे क्लिक करें अब जिस चीज को खोजना है उसे सर्च बार में टाइप करके सर्च करले.


Chat backup
जी हाँ, आप इस फीचर का यूज़ करके किसी भी चैट का बैकअप ले सकते है. अक्सर होता यह है की हम अपना WhatsApp अकाउंट एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करते है या फिर हमें यह डर होता है की किसी चैट के मैसेज कही डिलीट न हो जाये लेकिन हमें यह नहीं पता होता है की किसी चैट के मैसेज को बड़ी आसानी से सेव/डाउनलोड कर सकते है.
इसके लिए व्हाट्सएप्प में जिस चैट का बैकअप लेना है उसे ओपन करें फिर “Three dot“ आइकॉन पे क्लिक करें. अब ‘More‘ ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद “Export Chat” ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा. पहला “Without media” इससे चैट के केवल टेक्स्ट मैसेज ही सेव होगा और दूसरा “Include media” इससे टेक्स्ट और मीडिया (इमेज,ऑडियो..) दोनों सेव होगा.

ये भी पढ़े- ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयर कैसे करें ?
Edit & Convert Video to Gif
इस फीचर का यूज़ करके बड़ी आसानी से किसी भी वीडियो को Gif में कन्वर्ट कर सकते है. जी हाँ, व्हाट्सएप्प के इस फीचर का यूज़ करके बड़ी आसानी से वीडियो को एडिट और उसे Gif में कन्वर्ट कर सकते है.
इसके लिए व्हाट्सएप्प में किसी चैट को ओपन करें फिर ‘Insert‘ आइकॉन पे क्लिक करके “Gallery” को ओपन करें और वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे एडिट करना है. आप वीडियो को क्रॉप/कट और इसमें इमोजी/स्टिकर एवं टेक्स्ट भी ऐड भी ऐड कर सकते है.
वीडियो को Gif में कन्वर्ट करने के लिए वीडियो को क्रॉप कर 6 सेकंड का बनाये क्युकी Gif केवल 6 सेकंड का ही बनता है फिर ‘Gif‘ आइकॉन पे क्लिक करते ही आपका वीडियो Gif में बदल जायेगा.

Edit Photos in Whatsapp
व्हाट्सएप्प में आप बड़ी आसानी से किसी भी फोटो को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकते है.
इसके लिए व्हाट्सएप्प में किसी चैट को ओपन कर इन्सर्ट आइकॉन पे क्लिक कर फोटो को सेलेक्ट करें. अब आपके सामने व्हाट्सएप्प का एडिटिंग फीचर खुल जायेगा. इसमें आप फोटो को क्रॉप और फोटो में टेक्स्ट, इमोजी और हैंड मार्कर से मार्क कर सकते है. इसमें फोटो को ऊपर स्वाइप करके आप फिल्टर्स ऐड कर सकते है जैसे Black & White filter…etc.
ये भी पढ़े- फ़र्ज़ी मैसेज/कॉल्स का हल गूगल के इस एप्प से निकाले !
Share Live Location
जी हाँ ! आपने बिल्कुल सही पढ़ा, व्हाट्सएप्प पे किसी को आप अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है बड़ी आसानी से. अक्सर होता यह है की हमें किसी को अपना लोकेशन शेयर करना रहता है तो हम Google Maps का यूज़ करके लोकेशन शेयर करते है लेकिन आप व्हाट्सएप्प में इनबिल्ड आने वाले “Location Sharing” फीचर से आसानी से ये काम कर सकते है. इसमें सबसे खास फीचर यह है की आप टाइम सेट कर सकते है की आपको अपना लाइव लोकेशन कितने समय तक शेयर करना है.
इस फीचर का यूज़ करने के लिए व्हाट्सएप्प में जिस चैट को लोकेशन शेयर करना है उसे ओपन करें फिर ‘Insert‘ आइकॉन पे क्लिक करके ‘Location‘ ऑप्शन को चूज करें.
अब व्हाट्सएप्प को Location access करने के लिए परमिशन दे. इसके लिए ‘Continue‘ पे क्लिक करके ‘Allow‘ ऑप्शन पे क्लिक करें.
अब आपको दो ऑप्शन मिलेगा. पहला “Share live location” और दूसरा “Send this location“. तो लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए पहला ऑप्शन चूज करे और टाइम सेट करे कितने समय तक लाइव लोकेशन शेयर करना है फिर ‘Send‘ बटन पे क्लिक करें.

ये भी पढ़े- Mock location : फोन के रियल लोकेशन को फेक लोकेशन में चेंज करे!
Text formating
व्हाट्सएप्प में आप टेक्स्ट मैसेज को बहुत सारे स्टाइल में फॉर्मेट कर सकते है और टेक्स्ट मैसेज भेजने का स्टाइल चेंज कर सकते है जैसे टेक्स्ट को Bold करना, italic (टेढ़ा) करना…

(i) इस ट्रिक का यूज़ करने के लिए किसी चैट को ओपन करें फिर किसी भी वर्ड को टाइप करने से पहले और लास्ट में * का यूज़ करें. जैसे:- *Good morning* और उसे सेंड करदे इससे टेक्स्ट बोल्ड(मोटा) हो जायेगा.
(ii) किसी वर्ड को टेढ़ा(italic) करने के लिए को वर्ड के पहले और लास्ट में _ लगाए. जैसे:- _Good_
(iii) किसी वर्ड को Strike टेक्स्ट में चेंज करने के लिए वर्ड के पहले और लास्ट में ~ का यूज़ करें. जैसे:- ~Good~
(iv) किसी वर्ड को Monospace
टेक्स्ट में चेंज करने के लिए वर्ड के पहले और लास्ट में “` लगाए. जैसे:-
- Note:- *, _ , ~, “` इन सभी सिम्बल्स को यूज़ करने के लिए सबसे पहले अपने कीबोर्ड में “Number (?123)” icon पे क्लिक करें फिर More (=/<) सिम्बल्स आइकॉन पे क्लिक करे.

- व्हाट्सएप्प ट्रिक्स :-
- WhatsApp पर बिना नंबर सेव मैसेज कैसे भेजें? (Hidden Trick)
- व्हाट्सएप्प में आया डार्क मोड फीचर ! जाने कैसे करें इनेबल ?
उपसंहार (Conclusion)
तो आप ऊपर बताये गए व्हाट्सएप्प के कमाल के फीचर्स का यूज़ करके स्मार्टफोन का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.