
आज के समय में कंप्यूटर का यूज़ तो हम सभी करते है डॉक्यूमेंट क्रिएट, डिज़ाइन करने के लिए तो कभी किसी फाइल को कॉपी, पेस्ट करने के लिए तथा और भी बहुत सारे काम को करने के लिए.
लेकिन हम अधिकतर काम माउस और लैपटॉप के टचपैड के सहायता से ज्यादा करते है जिसके कारन हम अपना काम जल्दी-2 नहीं कर पाते है क्युकी हमें यह नहीं पता होता है की हम कीबोर्ड के कुछ कमाल के Shortcut Keys का यूज़ करके बहुत सारे काम आसानी से करते है. इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे ही कुछ झकास शॉर्टकट किय के बारे में बताने वाला हु जिसका यूज़ करके आप कंप्यूटर के एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. तो चलिए जानते है.
Alt+Tab या Win+ Tab (Instantly Task Switch)
इस शॉर्टकट कीय का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से दो या इससे अधिक विंडो को स्विच कर सकते है यानि की अगर कंप्यूटर में बहुत सारे प्रोग्राम विंडो ओपन है और एक विंडो को रोक/डाउन कर दूसरा प्रोग्राम ओपन करना है तो इसका यूज़ कर सकते है और आसानी से एक विंडो से दूसरे विंडो में स्विच हो सकते है.
इसके लिए कीबोर्ड पे Alt+Tab कीय प्रेस करें. इसके बाद आपके सामने निम्न प्रकार का विंडो पॉपअप होगा अब एक विंडो से दूसरे विंडो में स्विच होने के लिए Alt कीय को प्रेस करे हुए Tab बटन को दबा कर अपना विंडो को सेलेक्ट करें.
Win+Prt Scr (Take Screenshot)
इस Shortcut Key के मदद से आप बड़ी आसानी से कंप्यूटर/लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले (स्क्रीन कैप्चर कर) सकते है. बहुत बार ऐसा होता है की मोबाइल फ़ोन की तरह Computer में स्क्रीनशॉट लेना होता है लेकिन हमें यह नहीं पता होता है की यह कैसे करें लेकिन अब आप इस शॉर्टकट के से बड़ी आसानी से यह काम कर सकते है.
इसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर में जिस चीज (स्क्रीन) को कैप्चर करना है उसे ओपन कर कीबोर्ड में Win+Prt Scr बटन को प्रेस करें. इसके बाद आपका डिस्प्ले एक बार एनिमेट(ब्लिंक) होगा.
अब आपका लिया हुआ स्क्रीनशॉट कंप्यूटर में ऑटोमेटिकली सेव हो जायेगा. इसको एक्सेस (देखने के लिए) करने के लिए My Computer/Pc/ or This Pc को ओपन कर ‘Pictures‘ ऑप्शन पे क्लिक करे यहाँ पे एक ‘Screenshots‘ नाम का फोल्डर देखने को मिलेगा इसको ओपन करने पर कंप्यूटर में लिया हुए सभी स्क्रीनशॉट को देख सकते है.
File Explorer Shortcut (Left/Right Arrow & Backspace)
इस Shortcut Key का यूज़ करके कंप्यूटर के File Explorer/Manager को आसानी से कंट्रोल या एक्सेस कर सकते है. होता यह है की Computer में किसी फाइल को एक्सेस (कॉपी/पेस्ट, ओपन) करने के लिए हम Back/Forward ऑप्शन का यूज़ करते है लेकिन आप इस कीबोर्ड शॉर्टकट से ये काम आसानी से कर सकते है.
तो File Explorer में पीछे जाने के लिए Backspace या “Left Alt +Left Arrow तथा आगे जाने के लिए “Left Alt+ Right Arrow” कीय का यूज करें.
Win+D (Display Desktop)
इस Shortcut Key से इंस्टैंटली (जल्दी से) Desktop को Display या Hide (छिपा) कर सकते है. अक्सर होता यह है की हम Desktop को देखने के लिए सारे प्रोग्राम को Minimize या डाउन करते है फिर Desktop को देखते है. लेकिन आप इस शॉर्टकट कीय के मदद बड़ी आसानी से बिना कोई प्रोग्राम को Minimize किये देख सकते है.
इसके लिए अपने कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को ओपन रखे और कीबोर्ड में Win+D कीय को प्रेस करें. इससे कर्रेंट जितने भी विंडोज ओपन है वो Minimize हो जायेगा और Desktop डिस्प्ले हो जायेगा और फिर से Win+D को प्रेस करने पर सारे प्रोग्राम ओपन हो जायेगा.
Win + (+/-) Windows Zoom in-out
इस Shortcut Key का यूज करके आप कंप्यूटर के डिस्प्ले को Zoom in और Zoom out कर सकते है. अक्सर होता यह है की कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाले कंटेंट को बड़ा/Zoom करना होता है तो इसे सेटिंग्स में जाकर ऑन करते है लेकिन इस आसान शॉर्टकट कीय से ये काम कर सकते है.
इसके लिए अपने कीबोर्ड में Win+ (+) को प्रेस करते रहे इससे आपका विंडो का साइज बड़ा होगा और Magnifier tool पॉपअप होगा इसे और Win+ (–) को प्रेस करने से छोटा होगा.
Shift + Delete (Permanently delete)
इस Shortcut Key से आप किसी फाइल को परमानेंटली डिलीट कर सकते है. हम सभी को पता है की कंप्यूटर में हम जब किसी फाइल को डिलीट करते है तो वह “Recycle Bin” में चला जाता है फिर उसे वहां से डिलीट करना पड़ता है. लेकिन आप इस Shortcut key से किसी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है.
इसके लिए कंप्यूटर में जिस फाइल को परमानेंटली डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करें फिर कीबोर्ड में Shift+Delete बटन को प्रेस करें. अब एक कन्फर्मेशन मैसेज पॉपअप होगा उसमे ‘Yes‘ ऑप्शन को चूज करें.
Alt+Enter (Open Properties)
इस Shortcut Key से आप किसी फाइल के ‘Properties‘ को ओपन कर सकते है. होता यह है की कंप्यूटर में किसी फाइल के Properties को ओपन करने के लिए हम उसपे राइट क्लिक करते है और इसे चूज करते है. लेकिन आप इस शॉर्टकट कीय से इसे आसानी से इसे ओपन कर सकते है.
इसके लिए किसी फाइल को सेलेक्ट करें और कीबोर्ड में Alt+Enter बटन को प्रेस करें.
Win+Up/Down/Left/Right Arrow (Control Windows Size)
इस Shortcut Key से आप ओपन हुए विंडोज को कंट्रोल कर सकते है. अक्सर होता यह है की कंप्यूटर में ओपन हुए विंडोज को Minimuze, Maximize या Left/Right करने के लिए हम माउस का यूज़ करते है लेकिन हमे पता नहीं होता है की इसे कीबोर्ड शॉर्टकट से ये काम बड़ी आसानी से कर सकते है.
इसके लिए कीबोर्ड में Win+ Left/Right Arrow को प्रेस करें. इससे विंडोज को Left & Right कर सकते है और Win+ Up/Down Arrow को प्रेस करने पर विंडोज को Minimize & Maximize कर पाएंगे.
Home/End & Page Up/Page Down
इस Shortcut Key से आप किसी पेज को आसानी से निचे और ऊपर Scroll कर सकते है. होता यह है की कंप्यूटर में किसी पेज को निचे/ऊपर स्क्रोल करने के लिए हम Scroll bar का यूज़ करते है. लेकिन आप इन Shortcut Key के मदद से ये काम आसानी से कर सकते है.
इसके लिए किसी पेज को ओपन कर Home एवं End बटन को प्रेस करें इससे आप पेज के सबसे लास्ट और होम पे चले जाएंगे फिर Page Up एवं Page Down को प्रेस करने पर आप पेज को निचे ऊपर स्क्रॉल कर पाएंगे.

Win+ L (Lock your Computer)
इस Shortcut Key से आप अपने कंप्यूटर को Lock कर सकते है.
Ctrl+R or F5 (Refresh your current Page)
कंप्यूटर में किसी विंडो/पेज को Refresh करने के लिए हम माउस का यूज करते है लेकिन आप इस Shortcut Key से किसी पेज को आसानी से रिफ्रेश कर सकते है.
इसके लिए कीबोर्ड में F5 या Ctrl+ R बटन को प्रेस करें.

Win+ 1/2/3… (Open Taskbar pinned Programs)
इस Shortcut Key से आप अपने कंप्यूटर के Taskbar में पिन हुए Programs को आसानी से ओपन कर सकते है.
तो Taskbar में किसी प्रोग्राम को पिन करने के लिए सबसे पहले उसे ओपन करें और उसपे राइट क्लिक कर “Pin to taskbar” ऑप्शन को चूज करें.
अब Taskbar में जिस प्रकार प्रोग्राम्स पिन है उसके अनुशार Win+ 1/2/3.. बटन को प्रेस करें. जैसे की अगर कोई प्रोग्राम 2 नंबर पे पिन है तो कीबोर्ड में Win+2 को प्रेस करें. इससे वो प्रोग्राम ओपन हो जाएगा.

Ctrl+W (Close current Window)
इस Shortcut Key का यूज करके आप कंप्यूटर में ओपन हुए विंडो को बंद कर सकते है. कंप्यूटर में हमेशा से हम किसी विंडो/प्रोग्राम को बंद करने के लिए बटन का यूज करते है. लेकिन हमे ये नहीं पता होता है की ये काम एक आसान शॉर्टकट कीय से भी कर सकते है
तो इसके लिए कीबोर्ड में Ctrl+ W बटन को प्रेस करें और आपका वो विंडो बंद हो जायेगा.