
बहुत बार ऐसा होता है की हमे ऑनलाइन फ्री इमेज, फोटो या वीडियो डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट (गूगल) पे बढ़िया वेबसाइटों को तलाशना पड़ता है लेकिन वहां फ्री इमेज तो मिलता है पर उसके साथ उस साइट का वॉटरमार्क (लोगो) भी देखने को मिलता है और उस इमेज को कमर्शियल यूज भी नहीं कर सकते है क्युकी वह कॉपीराइट फ्री नहीं होता है.
इसीलिए इस पोस्ट में, मैं आपको ऐसे 9 साइट्स के बारे में बताने वाला हु जहाँ से आप फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है बिना किसी वॉटरमार्क के.
Pixabay (Click here)
Pixabay, Free HD इमेज, वीडियो, illustrations डाउनलोड करने के लिए सबसे पॉपुलर साइट्स में से एक है. इस साइट पे 17 लाख से भी ज्यादा इमेज और लगभग एक अरब एक्टिव यूज़र्स है.
ये मेरे टॉप नाइन (9) फेवरेट साइट्स में से एक है. इस साइट को मैंने लिस्ट में सबसे टॉप पे इसलिए रखा है क्युकी इस साइट का खास बात यह है की इसके इमेज को कमर्शियल यूज़ के लिए भी कर सकते है. इस साइट पे इमेज डाउनलोड करने से पहले उसका साइज भी चूज कर सकते है.

Unsplash – Beautiful Free Images & Pictures
इस साइट से भी आप हाई क्वालिटी Images डाउनलोड कर सकते है वो भी बिना किसी वॉटरमार्क के. इस साइट पे 15 लाख से भी अधिक इमेज अवेलेबल है. इसको Forbes के द्वारा इंटरनेट की लीडिंग फोटोग्राफी वेबसाइट लिस्ट में रखा गया है.
इस साइट पे भी आप इमेज डाउनलोड करने से पहले साइज को चूज कर सकते है.

Pexels– Free stock photos
इसके बाद ये साइट भी कॉपीराइट फ्री Photos और Videos को डाउनलोड करने के लिए अच्छा है. ये भी मेरे फेवरेट साइट में से एक है क्युकी इसका इंटरफ़ेस बड़ा ही क्लीन और इजी है.
इस साइट पे “Recommended for you” का फीचर है जिससे आप यह पता कर सकते है की अभी सबसे ज्यादा लोग क्या डाउनलोड कर रहे है. इसके बाद आप कलर वाइज इमेज को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ से आप फ्री HD Videos भी डाउनलोड कर सकते है.

Flickr– Find your inspiration
इस साइट पे भी आपको करोड़ो Images मिल जायेंगे जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है और उसको कमर्शियल यूज़ भी कर सकते है. इस साइट पे “Advance Search” का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप और भी जल्दी से अपने इमेज को खोज सकते है.
Freepik – Free Stock Photos, Vectors Downloads
यह साइट भी फ्री Images और Vectors/Art/Psd को डाउनलोड करने के लिए अच्छा है. इसपे भी आपको लाखो इमेजे अवेलेबल है.

StockSnap – Free Stock Photos
Freepik के बाद यह साइट भी कॉपीराइट फ्री Beautiful Photos को डाउनलोड करने के लिए टॉप सेवन में से एक है. इसपे भी आपको “Trending Now” का फीचर मिलता है.
Freerange Stock – Totally Free Stock Photos
अब सातवें नंबर पर है Freerange. क्युकी इस साइट को लगभग बारह से ज्यादा मैगज़ीन में फीचर किया है और ऐसा है भी. इसपे भी आपको डाउनलोड करने के लिए कॉपीराइट फ्री लाखो Photos मिल जायेंगे.

Burst Shopify –
इसके बाद अब हमारे लिस्ट में है Burst. इस साइट को खास कर फ्री कमर्शियल यूज़ के लिए बनाया गया है. यहाँ पे ढेर सारे Photos का कलेक्शन अवेलेबल है जिसे आप ‘Collections‘ ऑप्शन पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और इसपे बहुत सारे केटेगरी वाइज भी Photos उपलब्ध है.
यहाँ पे “New Photos” का एक ऑप्शन अवेलेबल है जिससे आप इस साइट पे अपलोड हुए नए Photos को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Life of Pix – Free high resolution Photography
लिस्ट के सबसे लास्ट में है Life of Pix. जिस प्रकार इस साइट का नाम है उसी प्रकार इसपे Photos भी अवेलेबल है. कॉपीराइट फ्री हाई क्वालिटी/ रेज़लुशन Photos को डाउनलोड करने के लिए काफी अच्छा वेबसाइट है.
इस साइट पे सबसे अमेजिंग फीचर यह है की इसका एक फ्री कॉपीराइट वीडियो डाउनलोड करने वाला साइट भी है जहाँ से आप बड़ी आसानी से शॉर्ट वीडियोस और क्लिप्स को डाउनलोड कर सकते है.इसे आप “Free Videos” ऑप्शन or LifeofVids.com से एक्सेस कर सकते है.
