
वाईफाई हॉटस्पॉट से इंटरनेट शेयर करना सभी को आता है पर क्या आपको यह पता है की आप Bluetooth से भी इंटरनेट शेयर कर सकते है कैसे??? इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल में ब्लूटूथ से इंटरनेट शेयर कैसे कर सकते है तो चलिए जानते है.
मोबाइल में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर करना
मोबाइल में Bluetooth के द्वारा शेयर करना उतना ही आसान है जितना की Wifi- Hotspot के द्वारा इंटरनेट शेयर करना. तो एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर करने के लिए सबसे पहले दोनों फोन में ब्लूटूथ को ऑन करें.
> अब पहला फ़ोन (जिससे इंटरनेट शेयर करना है) में इंटरनेट और ब्लूटूथ ऑन करें. इसके बाद सेटिंग्स को ओपन कर “Network & Internet” पे क्लिक करें. फिर इसके बाद Hotspot & tethering ऑप्शन पे क्लिक करें. अब दिख रहे “Bluetooth tethering” ऑप्शन को इनेबल करें.

> अब दूसरा फ़ोन (जिसमे इंटरनेट चलाना है) में पहला फ़ोन का ब्लूटूथ को कनेक्ट करे यानि की दोनों फ़ोन के ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करें.
> इसके बाद दूसरा फोन में सेटिंग्स को ओपेन करें और Bluetooth ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद आपका फ़ोन जिस ब्लूटूथ से कनेक्ट है वह “Paired Device” ऑप्शन के अंदर दिखाई देगा.
> तो अब आपका फोन और वह फोन जिससे इंटरनेट लेना है वो दोनों आपस में ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया है. अब उस कनेक्ट हुए ब्लूटूथ से इंटरनेट लेने के लिए उसके सामने दिख रहे तीर ऑप्शन पे क्लिक करें और फिर “Internet Access” ऑप्शन को इनेबल करें.

अब आप बड़ी आसानी से दूसरे फ़ोन में ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट चला सकते है.

किसी मोबाइल से कंप्यूटर में ब्लूटूथ के इंटरनेट शेयर कैसे करें
किसी मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट शेयर करने के लिए कंप्यूटर में Bluetooth Adapter होना चाहिए जिसे की आप लगभग सौ रुपये में खरीद सकते है. और अगर आपके पास लैपटॉप है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी हरेक लैपटॉप में पहले से ब्लूटूथ एडाप्टर InBuilt (लगा) होता है.
सबसे पहले अपने फ़ोन में ब्लूटूथ और इंटरनेट को ऑन करें फिर उसके बाद Bluetooth tethering इनेबल करे जैसे की ऊपर अभी बताया गया था.
अब अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में एडाप्टर को इन्सर्ट करें फिर उसके बाद ब्लूटूथ को ऑन करें. इसके लिए स्टार्ट मेनू पे क्लिक करके Bluetooth सर्च करके सेटिंग ओपन करें.
अब ‘Bluetooth‘ को ऑन करें.

इसके बाद Control Panel को ओपन कर “Network & Internet” ऑप्शन पे क्लिक करें.

अब “Network & Sharing Center” ऑप्शन पे क्लिक करें.

अब इसके बाद “Change Adapter settings” ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद नया विंडोज खुलेगा यहाँ पे आपको “Bluetooth Network Connection” ऑप्शन पे डबल क्लिक करना है.

अब अपने फोन के ब्लूटूथ को कनेक्ट करने के लिए “Add a Bluetooth device” ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद एक नया पॉपअप खुलेगा. वहां पे अवेलेबल ब्लूटूथ डिवाइस शो होगा वहां से अपने फ़ोन के ब्लूटूथ को सेलेक्ट करके ‘Next’ ऑप्शन पे क्लिक करें.

अब इसके बाद आपके फ़ोन का ब्लूटूथ कनेक्ट हो जायेगा. अब इंटरनेट एक्सेस करने के लिए दिख रहे ब्लूटूथ डिवाइस पे राइट करें इसके बाद “Connect using” पे क्लिक करके “Access point” ऑप्शन को चूज करें.

उपसंहार (Conclusion)
तो आप ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर बड़ी आसानी से मोबाइल से ब्लूटूथ के द्वारा इंटरनेट शेयर करके किसी दूसरे फ़ोन और कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.