इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का यूज हम सभी करते है और व्हाट्सएप्प भी अपने यूज़र्स के लिए नए नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. फ़िलहाल में Dark Mode का ट्रेंड चल रहा है और व्हाट्सएप्प ने Android और iOS के लिए पहले ही डार्क मोड फीचर रोलआउट कर दिया है और अब WhatsApp, Web वर्जन में Dark Mode फीचर रोलआउट करने वाला है. यानि की यह फीचर अभी टेस्टिंग में है लेकिन अगर आप चाहे तो इस फीचर को अभी इनेबल कर सकते है वो भी बिना कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज किये. कैसे? इसलिए इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु. तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
Dark Mode क्या है?
अगर आप स्मार्टफोन यूज़ करते है तो आपने फ़ोन में Dark Mode फीचर के बारे में जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते है तो मै आपको बता दू की Dark Mode, स्क्रीन पर दिए गए कंटेंट/एलिमेंट्स को Dark (काला/ ग्रे) कर देता है जिससे फ़ोन को ज्यादा देर तक या रात में यूज़ करने पर आँख पर तनाव काम पड़ता है.
ये भी पढ़े – Google Chrome में डार्क मोड चालू कैसे करें?
ये भी पढ़े – Play Store में आया Dark Mode फीचर! जानें कैसे करें इनेबल
WhatsApp Web पर Dark Mode इनेबल कैसे करें?
WhatsApp Web और Desktop वर्जन में Dark Mode इनेबल करना काफी ज्यादा आसान काम है. तो इस फीचर को इनेबल करने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
> “WhatsApp Web” ऑप्शन का यूज करके ब्राउज़र में QR Code स्कैन करके व्हाट्सएप्प Web या Desktop को ओपन करें और फिर उस पेज पे Right क्लिक करके ‘Inspect‘ ऑप्शन पे क्लिक करें या अपने कीबोर्ड में Ctrl+Shift+I कीय प्रेस करें.

- Android फोन मे Developer options क्या है? इसके 22 गजब फीचर्स
- Bluetooth से इंटरनेट शेयर कैसे करें? (Bluetooth Tethering)
- इंटरनेट की 10 झकास वेबसाइट के बारे में जाने!
- स्पैम मैसेज/कॉल्स का हल गूगल के इस एप्प से निकाले!
- किसी फाइल में वायरस को ऑनलाइन स्कैन कैसे करे?
इसके बाद WhatsApp Web का Developer tool ओपन हो जायेगा. अब यहाँ पे निचे दिख रहे “body.web“ऑप्शन पे क्लिक करना है उसके बाद उस पेज में एक ऑप्शन शो होगा <body class=”web”>.

इसके बाद उस शो हुए कोड को एडिट करना है. इसके लिए उस कोड लाइन पे डबल क्लिक करें या फिर उसपे राइट क्लिक करके “edit attribute” पे क्लिक करें. अब class=”web” में web के पहले dark टेक्स्ट ऐड करें यानि की class=”dark web” बना दे और एंटर बटन प्रेस करदें. इसके बाद WhatsApp Web में Dark Mode इनेबल हो जायेगा.

हालांकि, WhatsApp Web में ये फीचर अभी ऑफिशियली रोलआउट नहीं हुआ है. इसलिए जब आप व्हाट्सएप्प वेब पेज को रिफ्रेश करेंगे या फिर से लॉगिन करेंगे तो इसे फिर से इनेबल करना पड़ेगा.
➡ WhatsApp’s latest Tricks & Tips
- WhatsApp पर बिना नंबर सेव मैसेज कैसे भेजें? (Easy Trick)
- बिना व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज कैसे भेजे?
- WhatsApp के 14 गजब के फीचर्स (Tricks & Tips) जो आप नहीं जानते है
उपसंहार (Conclusion)
दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आपको समझ में आ गया होगा की WhatsApp Web में Dark Mode फीचर को कैसे इनेबल करते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.