Google Play Store में काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिर में डार्क मोड को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है. इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे Play Store में डार्क मोड थीम इनेबल कैसे कर सकते है. तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
डार्क मोड क्या है?
अगर आप स्मार्टफोन यूज़ करते है तो आपने फ़ोन में डार्क मोड फीचर के बारे में जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो मै आपको बता दू की डार्क मोड, स्क्रीन पर दिए गए कंटेंट/एलिमेंट्स को डार्क (काला/ ग्रे) कर देता है जिससे फ़ोन को ज्यादा देर तक या रात में यूज़ करने पर आँख पर तनाव काम पड़ता है.
Play Store को अपडेट करें
वैसे तो प्ले स्टोर, टाइम टू टाइम ऑटोमेटिकली अपडेट होता रहता है लेकिन अगर आप चाहे तो इसे मैन्युअली अपडेट कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कर लेफ्ट स्वाइप (बाये तरफ से घिचे) और ‘Settings‘ ऑप्शन पे क्लिक करें.
इसके बाद पेज को निचे स्क्रॉल करके “Play Store version” ऑप्शन पे टैप/क्लिक करें.


ये भी पढ़े– स्पैम मैसेज/कॉल्स का हल गूगल के इस एप्प से निकाले !
ये भी पढ़े– बिना व्हाट्सएप ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज कैसे भेजे
अगर आपका प्ले स्टोर पहले से अपडेट नहीं होगा तो अब अपडेट इनस्टॉल होकर लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जायेगा. यदि अगर Play Store पहले से अपडेट होगा तो निम्न प्रकार का नोटिफिकेशन शो होगा.
Enable Dark theme
अब डार्क मोड थीम इनेबल करने के लिए सबसे पहले Play Store में ‘Settings‘ ऑप्शन पे क्लिक करें फिर दिख रहे ‘Theme‘ ऑप्शन पे क्लिक करके Dark थीम ऑप्शन को सेलेक्ट करें.


- Gmail के 5 जबरदस्त फीचर्स (Tips and Tricks)!
- Signal एप्प के 6 जबरदस्त फीचर्स जो आपको जरूर पता होना चाहिए!
- Google Trends : ऐसे पता करें कि गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे है!
- Chrome के इनबिल्ट टूल से ऐसे क्रिएट करें QR Code
- Android Nearby Share : बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प के फाइल ट्रांसफर करें!
उपसंहार
तो आप ऊपर बातये गए इन तरीकों को अपनाकर बड़ी आसानी से Play Store में डार्क मोड थीम इनेबल कर सकते है. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें| इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉगnके नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.