
Google हमारे लाइफ का एक जरुरी हिस्सा बन चूका हैं. किसी भी तरह की जानकारी खोजने से लेकर किसी भी सवाल का जवाब, किसी भी तरह का टुटोरिअल देखने तक हरेक चीज आसानी से एक्सेस कर सकते हैं गूगल का यूज करके.
पर क्या आप जानते है की आप बड़ी आसानी से ये पता कर सकते है की गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं. तो इसलिए इस पोस्ट में, मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु की कैसे आप आसानी से जान सकते है की गूगल पर लोग अभी क्या सर्च कर रहे हैं और इंटरनेट का एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. तो चलिए जानते है.
Google पर लोग क्या सर्च कर रहे है?
गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं ये आप दो तरीके से जान सकते हैं. पहला तरीका हैंGoogle Go एप्प को यूज करके और दूसरा तरीका हैं Google Trends को यूज करके. तो चलिए एक-एक करके जानते है की कैसे आप इन दोनों तरीको को यूज करके ये आसानी से पता कर सकते है की गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं.
Google Go app
पहला तरीका हैं Google Go एप्प को यूज करके. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दू की Google Go एप्प, Google एप्प का लाइट वर्जन हैं. इस एप्प में काफी सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. जैसे की इसमें आप स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी काफी फ़ास्ट ब्राउज़िंग कर सकते है और गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे है ये भी देख सकते हैं. तो चलिए जानते है.
> तो सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से इस Google Go एप्प को इनस्टॉल करें.
> Google Go एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और अपने गूगल अकाउंट से साईन-इन करले. इसके होम पेज पर नीचे साइड आपको सर्च बार दिखाई देगा, इस पर टैप करें.
इसके बाद आप अपने कंट्री लोकेशन के आधार पर देख सकते है की गूगल पर कौन कौन से टॉपिक सर्च किये जा रहे हैं और कितनी बार किये जा रहे हैं. और अगर उन ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में ज्यादा जानना है तो बस उस टॉपिक पे टैप करके उसको गूगल सर्च में देख सकते हैं.
> आप चाहे तो आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर अवेलेबल Google विजेट के जगह इस Google Go के विजेट को यूज कर सकते हैं. इससे होगा यह की आप आसानी से अपने होम स्क्रीन पर ही देख सकते है की गूगल पर अभी क्या ट्रेंडिंग चल रहा हैं.

Google Trends
अब दूसरा तरीका है Google Trends को यूज करके. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है, तो मैं आपको बता दू की Google Trends, गूगल का ही एक सर्च एनालिसिस वेबसाइट है जो की विभिन्न लोकेशन और लैंग्वेज के बेस पर गूगल सर्च इंजन में होने वाले टॉप सर्च क्वेरी को एनालाइज करता है और ग्रफिकल्ली डाटा को रिप्रेजेंट करता हैं. तो चलिए जानते है की कैसे इसको यूज करके पता कर सकते है की गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं.
> तो सबसे पहले Google Trends वेबसाइट को ओपन करें. यहाँ होमपेज पर ऊपर दाएं साइड में कंट्री लोकेशन का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर टैप करके आप अपना कंट्री सेलेक्ट कर सकते है.
> पेज को निचे स्क्रॉल करने पर आपको “Recently trending” का सेक्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आप गूगल पर हाल ही में सर्च हुए टॉप सर्च क्वेरी (searches) को देख सकते हैं. इसके निचे “MORE TRENDING SEARCHES” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें.

> इसके बाद आप Trending Searches के पेज पर आ जायेंगे. यहाँ पर आपको दो सेक्शन देखने को मिलेगा, पहला Daily सर्च ट्रेंड्स और दूसरा Realtime सर्च ट्रेंड्स.
Daily सर्च ट्रेंड्स : इस सेक्शन में आप गूगल पर पिछले 24 घंटे में हुए सर्च ट्रेंड्स को देख सकते है जो की प्रति घंटा अपडेट होता हैं. यह सर्च ट्रेंड्स उन स्पेसिफिक क्वेरीज को शो करता है जो की सर्च किये गए थे और साथ में कितने सर्च हुए थे उनका ऐब्सलूट नंबर भी शो करता है.
इस सेक्शन में दिख रहे किसी सर्च ट्रेंड के बारे में अधिक जाने के लिए बस उस ट्रेंड पर क्लिक करें, इसके बाद आप उससे संबंधित आर्टिकल्स/न्यूज़ देख सकते हैं.
Realtime सर्च ट्रेंड्स : रियलटाइम सर्च ट्रेंड्स उन स्टोरीज (यूट्यूब वीडियोस, न्यूज़ आर्टिकल, सर्च टॉपिक) को शो करता है जो की पिछले 24 घंटों में गूगल के सर्च सरफेस (जैसे की यूट्यूब, गूगल न्यूज़ आदि) पर ट्रेंड कर रहा हैं और यह रियल टाइम में अपडेट होते रहता हैं.
इन सर्च ट्रेंड के बारे में अधिक जानने के लिए बस ट्रेंड टॉपिक पर क्लिक करें, इसके बाद आप उस ट्रेंडिंग टॉपिक का ग्राफ़ और उससे सम्बंधित आर्टिकल्स देख सकते हैं.
> रियलटाइम सर्च ट्रेंड्स सेक्शन में ट्रेंड फ़िल्टर का भी ऑप्शन देखने को मिलता है. इससे आप सर्च ट्रेंड्स को केटेगरी वाइज फ़िल्टर कर सकते हैं.

> जैसे की अगर आपको Sci/Tech या Sports केटेगरी के सर्च ट्रेंड्स को देखना है. तो इसके लिए बस फ़िल्टर आइकॉन पर टैप करके उस केटेगरी को सेलेक्ट करें, इसके बाद आप उस केटेगरी के सर्च ट्रेंड्स को देख सकते हैं.
> इन सब के बाद अगर आपको मैन्युअली किसी टॉपिक के बारे में जानने है की यह गूगल पर कितने बार सर्च किया गया है या बोले तो उस टॉपिक के पुरे सर्च ट्रेंड्स को देखना है.
तो इसके लिए ऊपर दिख रहे सर्च आइकॉन पर टैप करके उस टॉपिक को सर्च करें. इसके बाद आप उस टॉपिक के पुरे सर्च ट्रेंड्स को देख सकते है. यहाँ फ़िल्टर आइकॉन पर टैप करके सर्च ट्रेंड डाटा को फ़िल्टर कर सकते हैं.
> यहाँ पर आप उस टॉपिक के सर्च इंटरेस्ट के रीजन वाइज डाटा भी देख सकते है की कौन कौन से रीजन से कितने सर्च हुए हैं.
Conclusion
तो अब आप जान गए होंगे की कैसे आप Google Go एप्प और Google Trends को यूज करके बड़ी आसानी से ये पता कर सकते है की गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं और इंटरनेट का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. दोस्त, आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें.