लास वेगस, नेवादा में शुरू हुए CES 2020 (Consumer Electronics Show 2020) में लेनोवो (Lenovo) ने विश्व का पहला फोल्डिंग स्क्रीन लैपटॉप ‘Lenovo ThinkPad X1 Fold’ लांच किया | इसके बारे में जाने …..
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
Lenovo X1 Fold

वैसे तो इस डिवाइस को न तो हम लैपटॉप कह सकते है और ना तो हम इसे टेबलेट कह सकते है क्युकी इस डिवाइस को आप टेबलेट और लैपटॉप दोनों तरीको से यूज़ कर सकते है और मज़्ज़े की बात ये है इसमें आप 5G Sim Card लगा सकते है.

इस Lenovo X1 Fold लैपटॉप में आने वाले टच स्क्रीन और टच पेन के यूज़ से इसे टेबलेट की तरह यूज़ कर सकते है.


Lenovo X1 Fold में वायरलेस कीबोर्ड और माउस का सपोर्ट मिलता है जिससे आप इसे लैपटॉप के तरह यूज़ कर सकते है.


और बात करे इसके बाकि स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 13’3 इंच का OLED डिस्प्ले, 5 MP का कैमरा देखने को मिलता है और साथ में विंडोज 10 का सपोर्ट भी मिलता है. अभी तो ये इंडिया में लांच नहीं हुआ है आशा है की ये जून 2020 तक इंडिया में आ जायेगा.

- उपसंहार :- दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें| इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉगnके नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.
- Latest Technology News :-
- Signal एप्प के 6 जबरदस्त फीचर्स जो आपको जरूर पता होना चाहिए!
- Android Nearby Share : बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प के फाइल ट्रांसफर करें!
- Google people cards – गूगल सर्च में जोड़े अपना नाम! जानें कैसे
- Google Privacy Update ऑटोमेटिक डिलीट होगा ब्राउज़िंग हिस्ट्री!
- WhatsApp अपडेट – एक साथ 4 डिवाइस में चला सकेंगे WhatsApp अकाउंट

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.