
अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है की आपको पता होगा की लोग क्यों व्हाट्सएप्प के आगे Signal एप्प को यूज करना प्रेफर कर रहे हैं. और अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दू की 6 जनवरी को व्हाट्सएप्प ने अपने सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन दिया था की नए व्हाट्सएप्प प्राइवेसी पालिसी में उनके मेटाडाटा को फेसबुक के साथ शेयर किया जायेगा और आपको उसपर एग्री भी करना पड़ेगा.
और तब से हरेक किसी के जुबां पर बस Signal, Signal और Signal हैं. इसीलिए आज के इस पोस्ट में, मैं आपको इसी Signal एप्प के 6 जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताने वाला हु जिसको यूज करके आप स्मार्टफोन का एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. और हां, भले ही आप अभी भी इस एप्प को उतना ज्यादा यूज न करते हो लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद आप इस एप्प के बहुत बड़े फैन हो जाये. तो चलिए जानते हैं.
Note to Self
सामान्यतः आप अपने स्मार्टफोन में नोट्स को सेव करने के लिए किसी नोट्स टेकिंग एप्प को यूज करते है, लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा की आप Signal एप्प के इनबिल्ट फीचर को यूज करके बड़ी आसानी से नोट्स को सेव कर सकते हैं.
> तो सबसे पहले अपने फोन में Signal एप्प को ओपन करें और न्यू चैट आइकॉन पर टैप करें. इसके बाद आपके फोन का कांटेक्ट लिस्ट ओपन जायेगा. यहाँ पेज को निचे स्क्रॉल करने पर आपको “Note to Self” ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें.

> इसके बाद आप अपने चैट लिस्ट में Note to Self का चैट को देख सकते हैं. इसके अंदर आप अपने नोट्स को सेव कर सकते हैं.

Send one time viewable image
Signal एप्प का यह फीचर आपके लिए काफी यूजफुल हो सकता है. अक्सर हम किसी के साथ ऐसे फोटो को शेयर करना चाहते है जिसे प्राप्त करने वाला उसे एक ही बार एक्सेस कर पाए (देख पाए), जैसे की कोई बहुत ख़राब सेल्फी. तो वहां पर आप Signal एप्प के इस view-once media फीचर को यूज कर सकते हैं. इससे होगा यह की मैसेज रिसीव करना वाला उस फोटो/वीडियो को एक ही बार देख सकता है.
> तो जिस चैट में view-once मीडिया को भेजना है, उसमे उस इमेज/वीडियो को इन्सर्ट करें. इसके बाद आपके सामने प्रीव्यू पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर निचे लेफ्ट साइड में इनफिनिट () का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर टैप करें.
इसके बाद यहाँ view-once () का आइकॉन दिखाई देने लगेगा, अब इसको सेंड कर कर सकते हैं.

अब मैसेज रिसीव करना वाला इस मीडिया को एक ही बार देख सकता हैं.

ये भी पढ़े : Bluetooth से इंटरनेट शेयर कैसे करें (Bluetooth Tethering) ?
Mirror (flip) image
Signal एप्प का यह अंडररेटेड फीचर काफी कमाल का है. इस फीचर को यूज करके आप इमेज को भेजने से पहले में फ्लिप/मिरर कर सकते है.
जैसे होता यह है की अगर आप किसी टेक्स्ट को आईने में देखेंगे, तो आईने में वो टेक्स्ट पूरा उल्टा दिखाई देता है. ठीक इसी तरह आप Signal एप्प में किसी इमेज को भेजने से पहले उसे मिरर करके उल्टा कर सकते हैं.
> तो जिस चैट में इमेज को भेजना है, उसमे उस इमेज को इन्सर्ट करें. इसके बाद प्रीव्यू पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ ऊपर राइट साइड में दिख रहे क्रॉप आइकॉन पर टैप करें.

> इसके बाद निचे लेफ्ट साइड में फ्लिप ()का आइकॉन दिखाई देगा. इस पर टैप करके आप इमेज को मिरर कर सकते है.

Disappearing messages
Signal एप्प का यह फीचर किसी जादू से कम नहीं है. इस फीचर को यूज करके आप जो भी मैसेज भेजेंगे या रिसीव करेंगे वो सेट किये हुए टाइम के बाद चैट से अपने आप गायब हो जायेगा.
> तो जिस भी चैट में Disappearing messages को इनेबल करना है उस चैट के अंदर ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर टैप करके “Disappearing messages” ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद मैसेज disappear होने का टाइम सेट करें.

इसके बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे वो सेट किये हुए टाइम के बाद गायब हो जायेगा.

ये भी पढ़े : Nearby Share : एंड्राइड फोन्स में बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प के फाइल ट्रांसफर करें
Blur faces in images
Signal एप्प का यह फीचर भी काफी कमाल का है. इसको यूज करके आप इमेज में किसी फेस को ऑटोमेटिकली ब्लर कर सकते हैं. जैसे की आप कोई इमेज किसी के साथ शेयर कर रहे हैं और चाहते है की इस फोटो में जो फेस है वो ब्लर हो जाये. तो वहां पर यह auto blur-faces फीचर काफी यूजफुल साबित हो सकता हैं.
> तो सबसे चैट में उस इमेज को इन्सर्ट करें. इसके बाद प्रीव्यू पेज में ऊपर दिख रहे फेस-ब्लर आइकॉन () पर टैप करें. इसके बाद निचे दिख रहे फेस-ब्लर टॉगल को इनेबल करें.

> इसके बाद Signal एप्प ऑटोमेटिकली इमेज में से ह्यूमन फेस को डिटेक्ट करके उसे ब्लर कर देगा. और आप चाहे तो मैन्युअली स्क्रीन पर ड्रैग करके किसी एरिया को ब्लर कर सकते हैं.

Edit and Save images
आपने ऊपर जाना की कैसे आप Signal एप्प में इमेज को सेंड करने से पहले उसे मिरर (उल्टा) कर सकते है, इमेज में फेस को ब्लर कर सकते हैं, उसे क्रॉप कर सकते हैं और टेक्स्ट, स्टीकर ऐड कर सकते हैं. लेकिन आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी की आप बड़ी आसानी से एडिट किये हुए इमेज को भेजने से पहले उसे सेव भी कर सकते हैं.

> तो इसके लिए किसी चैट में उस इमेज इन्सर्ट करें. इसके बाद आपके सामने इमेज प्रीव्यू पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ ऊपर दिख रहे टूल्स को यूज करके इमेज को एडिट कर सकते हैं.
और इस एडिट हुए इमेज को सेंड करने से पहले डाउनलोड करने के लिए एडिटिंग टूल्स के सामने दिख रहे डाउनलोड आइकॉन पर टैप करके उसे सेव कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : Google people cards – गूगल सर्च में जोड़े अपना नाम! जानें कैसे
Conclusion
तो अब आप जान गए होंगे की Signal एप्प के 6 जबरदस्त फीचर्स कौन-कौन से है और कैसे आप इन फीचर्स को यूज करके स्मार्टफोन का एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. दोस्त, आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के स्मार्टफोन टिप्स एंड ट्रिक्स, Technology से सम्बंधित जानकारी जानने और Latest Technology News पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Twitter, Instagram और Facebook पेज से भी जुड़े रहिये.

Tech Content Writer
Mast bro, ye features tih pata hi nhi the Signal app ke. Tq