वेब एप्लीकेशन क्या होता है?
वेब एप्लीकेशन, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का ऐसा रूप होता है जो किसी ब्राउज़र में चल सके| मतलब वेब ऐप्स/एप्लीकेशन को हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (ऐप्स) के तरह तथा ब्राउज़र में वेब एप्लीकेशन (वेबसाइट) के तरह यूज़ कर सकते है|
चलिए अब थोड़ा विस्तार से समझते है, मान लीजिये की आपको फेसबुक चलाना है पर आपके कंप्यूटर/डिवाइस में फेसबुक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं है तब आप क्या करेंगे.. ? तब आप वेब ब्राउज़र में ‘Facebook.com’ पे जाके अपने Login Details से लॉगिन करके फेसबुक चला सकते है| यहाँ पर आपने ‘Facebook.com’ को वेब एप्लीकेशन के रूप में यूज़ किया|
यहाँ पर आप वेब ब्राउज़र को वेबसाइट भी कह सकते है पर वेबसाइट और वेब ब्राउज़र में कुछ कुछ डिफरेंट होता है जैसे वेबसाइट का मुख्य टारगेट होता है इनफार्मेशन प्रोवाइड करना विज़िटर्स/यूजर को| वेबसाइट पे केवल एक साइड का टास्क परफॉर्म होता है यानि की यूजर इनफार्मेशन, कंटेंट को केवल देख सकते है, पढ़ सकते है यानि आउटपुट ले सकते है पर यूजर इनपुट नहीं दे सकते है|जबकि वेब ब्राउज़र का मुख्य टारगेट होता है यूजर से इनपुट तथा आउटपुट लेना। जैसे ‘Facebook.com’ पे आप फेसबुक चला सकते है तथा इनपुट भी दे सकते है|
वेब एप्लीकेशन काम कैसे करता है?
जब कोई यूजर/प्लांट अपने वेब ब्राउज़र में वेब एड्रेस डाल कर इनपुट देता है तो वो रिक्वेस्ट, वेब सर्वर के पास जाता है|वेब सर्वर उस रिक्वेस्ट को एप्लीकेशन सर्वर के पास भेजता है जहाँ डाटा स्टोर (मौजूद) है फिर एप्लीकेशन सर्वर आये हुए रिक्वेस्ट के अनुसार टास्क प्रोसेस करता है तथा प्रोसेस हुए टास्क(डाटा) को वेब सर्वर के पास भेजता है जहा वेब सर्वर प्रोसेस हुए टास्क को यूजर के ब्राउज़र पे डिस्प्ले करता है|जैसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है :-
वेब एप्लीकेशन के उदाहरण?
वेब एप्लीकेशन का यूज़ आपने कभी ना कभी तो जरुर किया होगा और अगर आपने नहीं किया है तो अब कर लीजियेगा| निचे कुछ वेब ऐप्स के उदहारण दिया गया है :-
- WhatsApp Web :- व्हाट्सएप्प वेब से आप व्हाट्सप्प को वेब ब्राउज़र में यूज़ कर सकते है| यहाँ व्हाट्सएप्प वेब, वेब एप्लीकेशन सबसे अच्छा उदाहरण है|
- Adobe Spark Post :- एडोब स्पार्क पोस्ट से आप ऑनलाइन पोस्टर बना सकते है वो भी फ्री में| यह भी वेब ऐप्स है
- Facebook :- हर समय जो हम सोशल मीडिया ऐप्प का उपयोग करते है वो सब वेब एप्लीकेशन भी है| जैसे ट्विटर, इंस्ट्राग्राम इत्यादि.
- Google Docs :- गूगल डॉक्स के जरिये आप डॉक्यूमेंट क्रिएट,फॉर्म क्रिएट कर सकते है उसे यूनिक डिज़ाइन दे सकते है| ऐसी ही ढेर सारे साइट्स इंटरनेट पे मौजूद है जो वेब एप्लीकेशन के तरह कार्य करते है|
वेब ऐप्स का यूज़ कैसे करे और क्यों करें?
वेब एप्लीकेशन आपके लिए काफी यूजफुल हो सकता है|अगर आपका फ़ोन/सिस्टम Low Os (Operating System) या Low Memory(Ram) पे बिल्ड है तो आप सॉफ्टवेयर को वेब ऐप्स/एप्लीकेशन के रूप में यूज़ करके कार्य(लाभ) ले सकते है|वेब ऐप्स का यूज़ करने के लिए आप गूगल के Google Go एप्प के मदद से बड़ी आसानी से वेब एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते है| सबसे पहले Google Go को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, आप निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है|