
अक्सर हमे कंप्यूटर और स्मार्टफोन में Cache और Cookies ऑप्शन को देखने को मिलता है पर क्या आपको पता है की ये क्या होता है, इनमे अंतर (Difference) क्या है, यह किस तरह काम करता है, इसे Delete कैसे कर सकते है ? इसीलिए आज के इस पोस्ट में, मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु. तो चलिए जानते है.
Cache क्या होता है ?
इसका हिंदी उच्चारण ‘कैश‘ होता है. मूल रूप से यह एक Temporary storage (caching) होता है जो की किसी चीज (Website, Application) के डाटा को फ़ास्ट लोडिंग और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए स्टोर करता है. यह वेबसाइट के पेज के पार्ट्स (Html..), Images को स्टोर कर लेता है ताकि अगली बार उसे यूज करें तो वो जल्दी से लोड हो सके.
उदाहरण के लिए, जब आप बड़े या छोटे साइज के Images, Videos… वाले वेबसाइट या एप्प को ओपन करते है, तो उस साइट/एप्प को लोड होने में कुछ समय लगता है. तो उस समय वह आपके कंप्यूटर या फ़ोन में Html Pages, Images,Video, Audio इत्यादि को कैश (Cache) के रूप में स्टोर कर लेता है ताकि अगली बार जब आप उसी वेबसाइट को खोले तो वो जल्दी से लोड हो सके. इससे होता यह है की उस साइट या एप्प पे ज्यादा लोड नहीं पड़ता है और वह साइट जल्दी ओपन हो जाता है.
अगर आपको अभी भी यह समझ में नहीं आया की यह किस तरह काम करता है तो एक काम करें, अपने फ़ोन में WhatsApp के अंदर किसी के प्रोफाइल पिक्चर को ओपन करें. अब वह कुछ सेकंड लेगा उस Picture को लोड करने में और अब आप उस पिक्चर को साफ़-साफ़ देख सकते है.
अब व्हाट्सएप्प उस Picture को Cache Memory (कैश मेमोरी) के रूप में स्टोर कर लेगा. और जब आप अगली बार उस Profile Pic को ओपन करेंगे तो वह लोड नहीं होगा बल्कि वह उसे “कैश मेमोरी” से लोड करके शो कर देगा. वही अब अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प के Cache को डिलीट करदे (आगे जानेंगे) और फिर देखे तो वो उस पिक्चर को फिर से लोड करेगा और उसे Cache के रूप में स्टोर कर लेगा.
Cookies क्या होता है ?
Cookies (कुकीज़) (मतलब बिस्कुट) किसी वेबसाइट के द्वारा भेजा गया डेटा का एक छोटा सा टुकड़ा होता है जो की यूजर के वेब ब्राउज़र द्वारा उसके कंप्यूटर पर स्टोर किया जाता है जब वह ब्राउज़र का यूज करता है. ताकि हमारा ऑनलाइन ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस बेहतर बन सके. यानि की यह हमारे द्वारा इंटरनेट पे यूज किये साइटों द्वारा बनाई गई फ़ाइलें होती है इसमें हमारे ब्राउज़िंग डाटा जैसे कौन-2 सा साइट विजिट किया, लॉगिन डिटेल्स, क्लिक्स, प्रेफरेंस (चूज किये गए ऑप्शंस)… etc होता है.
जैसे की, आप Flipcart.com पर गए. वहां पर Login id और पासवर्ड एंटर कर आपने लॉगिन किया और आपने किसी चीज को ऑनलाइन आर्डर किया या उसे देख कर छोड़ दिया. अब वो सारा Browsing data उस साइट के द्वारा आपके कंप्यूटर/फ़ोन में Cookies के रूप में स्टोर हो गया. अब जब आप उस साइट को अगली बार ओपन करेंगे तो वह आपके Cookies data (Login details, site setting..etc) को याद कर लेगा और उसे शो करेगा. जिससे आपको बार बार लॉगिन करने का भी जरूरत ना पड़े. वहीं अगर आप किसी दूसरे वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको आपके Cookies data के हिसाब से Ads (विज्ञापन) भी देखने को मिलेंगे.
Cache और Cookies के बिच में अंतर क्या है ?
इंटरनेट ब्राउज़र यूज करते समय यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए के ही Cache & Cookies डाटा सिस्टम को बनाया गया था. लेकिन इनका काम अलग अलग होता है.
Serial No. | Cache Memory | Cookies data |
---|---|---|
1. | Cache किसी वेबसाइट के कंटेंट को लम्बे समय के लिए स्टोर करता है ताकि साइट फ़ास्ट लोड हो सके. | जबकि Cookies यूजर के ब्राउज़िंग डाटा को स्टोर करता है ताकि यूजर को अस्थायी रूप से ट्रैक किया जा सके. |
2. | कैश Html page, इमेज, JavaScript, Videos आदि जैसे कंटेंट को स्टोर करता है. | जबकि यह ब्राउज़िंग डाटा (लॉगिन डिटेल्स/पासवर्ड, साइट परेफरेंस/सेटिंग्स/चूज किये गए ऑप्शंस) जैसी चीजों को स्टोर करता है |
3. | यह खुद से डिलीट नहीं होता है इसे यूजर को मैन्युअली(Self) डिलीट करना पड़ता है. | जबकि यह ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है. |
4. | कैश, डाटा को स्टोर करने के लिए बहुत ज्यादा जगह लेता है क्योंकि यह बहुत से वेब कंटेंट को स्टोर करता है. | जबकि कुकी बहुत कम जगह लेता है क्युकी यह केवल वेबसाइट के लॉगिन डिटेल्स और यूजर परेफरेंस को स्टोर करता है. |
इसे Delete कैसे करें ?
Cache और Cookies को डिलीट करना काफी आसान है लेकिन इसे डिलीट करने से कुछ प्रोब्लेम्स भी सही हो सकती है. जब आप इसे डिलीट कर देंगे तो हो सकता है इससे कुछ साइट्स के सेटिंग्स डिलीट हो जाये जैसे की अगर आप किसी साइट पे लॉगिन किये है तो वह Log out हो जायेगा और आपको फिर से लॉगिन करना पड़ेगा.

और क्युकी Cache ज्यादा जगह लेता है डाटा को स्टोर करने के लिए तो आप इसे डिलीट कर कुछ स्पेस/Storage भी बड़ा सकते है अपने डिवाइस में. तो इसे डिलीट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्मार्टफोन के लिए
Google Chrome ब्राउज़र के Cookies और Cache को डिलीट करने के लिए सबसे पहले उसे ओपन करें और ऊपर दिख रहे “Three dot” आइकॉन पे क्लिक कर ‘History‘ ऑप्शन को चूज करें. अब “Clear browsing data…” पे क्लिक करें. यहाँ पे पहले ‘Advanced‘ टैब पे क्लिक करें और “All time” को सेलेक्ट करें और Clear Cookies & Cache files एवं सभी ऑप्शंस को टिक करदे तब “Clear data” बटन पे क्लिक करें.
वह अगर आपको फ़ोन मे किसी और App के Cache को डिलीट करना है तो सबसे पहले ‘Settings‘ को खोले और “Apps & notifications” ऑप्शन (आपके फ़ोन में अलग ऑप्शन भी हो सकता है) पे क्लिक करें. अब जिस एप्प के कैश को डिलीट करना है उसे ओपन करें और ‘Storage‘ पे क्लिक करें. यहाँ पे उस एप्प के द्वारा बनाया गए Cache files के साइज को देख सकते है. अब बस “Clear cache” ऑप्शन पे क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते है.

कंप्यूटर के लिए
कंप्यूटर में Google Chrome ब्राउज़र के Cache और Cookies को डिलीट करने के लिए उसे ओपन कर “Three dot” आइकॉन पे क्लिक करें फिर ‘History‘ ऑप्शन पे क्लिक करें.

अब एक नया विंडो खुलेगा उसमे आपको “Clear browsing data” ऑप्शन पे क्लिक करना है.

अब एक नया पॉप-अप विंडो ओपन होगा. इसमें ‘Advanced‘ ऑप्शन को सेलेक्ट कर “All time” ऑप्शन को चूज करें और फिर सारे ऑप्शंस को टिक करले और तब “Clear data” बटन पे क्लिक करें.