इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेके आता रहता है. कुछ ही दिन पहले व्हाट्सएप्प ने QR Code फीचर को रोल आउट किया था. जिससे आप अपने व्हाट्सएप्प नंबर को QR Code के जरिये शेयर कर सकते है और QR Code को स्कैन करके किसी का व्हाट्सएप्प नंबर सेव कर सकते है. फ़िलहाल में WhatsApp, Link Device फीचर पे काम कर रहा है जिससे की आप एक साथ 4 डिवाइस पे WhatsApp चला सकते है. तो आज के इस पोस्ट में, मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु. तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
WhatsApp Link Device
व्हाट्सएप्प अभी Link Device फीचर पे काम कर रहा है जिससे आप अपने अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस पे चला सकते है. यानि अभी ऐसा होता है की आप किसी दूसरे डिवाइस (डेस्कटॉप) पे WhatsApp Web में QR Code स्कैन करके व्हाट्सएप्प यूज कर सकते है. लेकिन वहीं आप एक नंबर से दो फ़ोन में व्हाट्सएप्प अकाउंट नहीं बना सकते है. लेकिन अब आप इस Link Device फीचर से एक साथ 4 डिवाइस को लिंक करके व्हाट्सएप्प चला सकते है.
ये भी पढ़े :- WhatsApp में आया नया फीचर – QR Code के जरिये शेयर करें WhatsApp नंबर, जाने कैसे?
Yes, it's the ability to use your WhatsApp account from 4 devices at the same time.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 12, 2020
Under development, but it's great!
📱📱📱📱 pic.twitter.com/JYvtMahrag
यह फीचर अभी डेवलपमेंट में है. यानि यह अभी बीटा टेस्टिंग के लिए रोलआउट नहीं हुआ है और यह फीचर जैसे ही रोलआउट होगा तो इसकी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी.
व्हाट्सएप्प लेटेस्ट न्यूज़
- WhatsApp Web में आया Dark Mode फीचर! जाने कैसे करे इनेबल?
- बिना व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज कैसे भेजे?
- WhatsApp पर बिना नंबर सेव मैसेज कैसे भेजें? (Easy Trick)-with Tutorial
- WhatsApp के 14 गजब के फीचर्स (Tricks & Tips)
उपसंहार (Conclusion)
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.