इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने Android और iOS यूजर्स के लिए QR Code फीचर को beta वर्जन में रोलआउट कर दिया है. जिसको यूज करके आप बड़ी आसानी से अपना व्हाट्सएप्प नंबर, QR Code जरिये किसी को शेयर कर सकते है. फिलहाल में यह फीचर केवल बीटा यूजर्स (वर्जन 2.20.171) के लिए ही अवेलेबल है यानि की यह अभी टेस्टिंग में है लेकिन अगर आप बीटा यूजर नहीं है और इस फीचर को अभी यूज करना चाहते है तो इसका यूज बड़ी आसानी से कर सकते है. कैसे? इसलिए इस पोस्ट मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु, तो चलिए जानते है.
आप इस पोस्ट में जानेंगे :
WhatsApp QR Code
व्हाट्सएप्प का यूज हम सभी करते है और व्हाट्सएप्प भी अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर रोलआउट करता रहता है. फ़िलहाल में व्हाट्सएप्प ने Android और iOS बीटा यूजर्स के लिए QR Code फीचर को पेश किया है जिसका यूज करके आप बड़ी आसानी से अपना व्हाट्सएप्प नंबर, QR Code जरिये किसी को शेयर कर सकते है और को QR Code को स्कैन करके किसी का नंबर सेव भी कर सकते है.
WhatsApp QR Code फीचर का यूज कैसे करें?
WhatsApp QR Code फीचर अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है और यह बहुत जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जायेगा. लेकिन अगर आप इस फीचर को अभी ट्राई करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका Apk file डाउनलोड करना होगा. जिसका लिंक निचे दिया गया है.
> व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट बीटा Apk फाइल डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें. इसके बाद आपको “Allow to install from Unknown source” को इनेबल करना होगा. इसके बाद उस व्हाट्सएप्प Apk फाइल को इनस्टॉल करें.

> अब व्हाट्सएप्प में थ्री डॉट ( ) आइकॉन पे क्लिक करके ‘Settings‘ को ओपन करें. इसके बाद आपको व्हाट्सएप्प में प्रोफाइल नेम के आगे एक QR Code का आइकॉन दिखाई देगा उसपे क्लिक करें.

> इसके बाद “MY CODE” सेक्शन में आप अपना QR Code देख सकते है और इसे किसी के साथ शेयर कर सकते है. इससे फायदा यह होगा की किसी को अपना व्हाट्सएप्प नंबर न दे कर सिम्पली उसे आप अपना WhatsApp QR Code शेयर कर सकते है और वह दूसरा आदमी “SCAN CODE” सेक्शन में जा कर आपके QR Code को स्कैन करके आपका व्हाट्सएप्प नंबर सेव कर सकता है. इसमें QR Code को शेयर करने के लिए “Share as Image” और स्कैन करने के लिए “Choose from gallery” का भी ऑप्शन मिलता है.

WhatsApp QR Code Privacy (सुरक्षा)
अब WhatsApp QR Code फीचर में बात आती है प्राइवेसी की. क्युकी जब आप किसी को अपना QR Code शेयर करेंगे तो आपका व्हाट्सएप्प नंबर भी शेयर हो रहा है और अगर आप QR Code किसी गलत आदमी को शेयर कर दिए तो फिर क्या होगा? तो इसीलिए व्हाट्सएप्प ने इस प्रॉब्लम का भी हल निकाल दिया है और वो है “Reset QR Code“.
इस ऑप्शन का यूज करके आप पहले से जेनेरेट हुए सभी WhatsApp QR Code को मिटा/Reset सकते है यानि की वह काम नहीं करेंगे. जैसे की ऊपर के स्क्रीनशॉट में मैंने अपना QR Code शेयर किया है और उसे बाद में मैंने WhatsApp के अंदर जा कर Reset कर दिया है. अब जब आप मेरे QR Code को स्कैन करेंगे तो वह काम नहीं करेगा. तो है न ये खास फीचर?
> तो इस ऑप्शन का यूज करने के लिए WhatsApp QR Code पेज में ऊपर दिख रहे थ्री डॉट आइकॉन पे क्लिक करें. इसके बाद “Reset QR Code” का पॉपअप मैसेज शो होगा. इसको कन्फर्म करने के लिए ‘RESET‘ ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद आपका पहले से जेनेरेट हुआ सभी QR कोड इरेज हो जायेगा.

- व्हाट्सएप्प में आया डार्क मोड फीचर! जाने कैसे करें इनेबल?
- WhatsApp पर बिना नंबर सेव मैसेज कैसे भेजें? (Easy Trick)- with Tutorial
- बिना व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज कैसे भेजे?
उपसंहार (Conclusion)
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी हमे जरूर बताये तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के Latest Technology News पढ़ने और Technology से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Priyanshu, HindiTechnopedia के Founder & Editor in Chief है. इन्हे कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा प्यार है. इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी सिखने और लोगो को सिखाने का एक अलग ही जूनून है.