
WhatsApp का यूज तो हम सभी करते है मैसेज भेजने के लिए पर. क्युकी इसमें काफी ज्यादा फीचर्स मिलते है जैसे की आप ये देख सकते है की अभी-कौन ऑनलाइन है, किसने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं पढ़ा है पर जब बात आती है की आपके द्वारा भेजे गए WhatsApp ग्रुप में मैसेज को किसने-किसने पढ़ा है ये कैसे पता करें. तो ये आपको शायद नहीं पता होगा. क्युकी WhatsApp ग्रुप में भेजे गए मैसेज के लिए डबल ब्लू टिक () नहीं दिखाई देता है.
पर ये बात आपको जानकर खुशी होगी की WhatsApp के हिडन फीचर की मदद से ये आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है यानि बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड किये. और इसके बाद आप स्मार्टफोन का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. लेकिन कैसे??? इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु. तो चलिए जानते है.
WhatsApp ग्रुप में आपका मैसेज किसने पढ़ा है कैसे पता करें?
> तो WhatsApp ग्रुप में भेजे गए आपके मैसेज को किसने-किसने पढ़ा है इसको पता करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें.
> इसके बाद जिस ग्रुप में आपने मैसेज को भेजा है उसको ओपन करें. इसके बाद आपने जिस मैसेज को भेजा है उसपे लॉन्ग प्रेस करके उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद ऊपर दिख रहे थ्री डॉट आइकॉन () पर क्लिक करें और फिर ‘Info‘ (
) ऑप्शन पे क्लिक करें.

> अब नीचे से एक स्लाइड पॉपअप होगा जहाँ पे आप उस भेजे गए मैसेज का पूरा इनफार्मेशन देख सकते है. यहाँ पे सबसे पहले आपको “Read by” का सेक्शन मिलेगा. जिससे आप ये देख सकते है की आपका मैसेज किसने-किसने देखा. अगर आपको उसका टाइम भी देखना है की आपका मैसेज उसके पास कितने टाइम पे पंहुचा है और कितने टाइम पे उसने उसे देखा है तो इसके लिए उस चैट पे क्लिक करें. इसके बाद आप उस मैसेज के पहुंचने का टाइम और पढ़ने का टाइम देख सकते है.
और दूसरा सेक्शन “Delivered to” मिलेगा. जिससे आप ये देख सकते है की आपका मैसेज किसके-2 पास पहुंच गया है लेकिन अभी तक उसने देखा नहीं है.

Latest WhatsApp Update, Tips & Tricks
- WhatsApp में आया डार्क मोड फीचर! जाने कैसे करें इनेबल?
- बिना WhatsApp ग्रुप बनाये 200 से भी ज्यादा लोगो को मैसेज कैसे भेजे?
- Must Read :- WhatsApp के 14 गजब के फीचर्स (Tricks & Tips)
- WhatsApp पर बिना नंबर सेव मैसेज कैसे भेजें? (Hidden Trick)
- WhatsApp अपडेट – QR Code के जरिये शेयर करें WhatsApp नंबर
- WhatsApp अपडेट – एक साथ 4 डिवाइस में चला सकेंगे WhatsApp अकाउंट
उपसंहार (Conclusion)
तो अब आप जान गए होंगे की WhatsApp ग्रुप में भेजे गए मैसेज को किसने-2 पढ़ा और किसके पास पहुंच गया है लेकिन उसने पढ़ा नहीं है ये कैसे पता करें. दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी? अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. इसी तरह के Technology से सम्बंधित जानकारी जानने और Latest Technology News पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के नए Post पढ़ते रहिये और हमारे Facebook PAGE से भी जुड़े रहिये.

Tech Content Writer