• Skip to main content

Hindi Technopedia

Hindi Technopedia

ऐसे पता करें की WhatsApp ग्रुप में आपका मैसेज किसने पढ़ा है!

by staff

WhatsApp का यूज तो हम सभी करते है मैसेज भेजने के लिए पर. क्युकी इसमें काफी ज्यादा फीचर्स मिलते है जैसे की आप ये देख सकते है की अभी-कौन ऑनलाइन है, किसने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं पढ़ा है पर जब बात आती है की आपके द्वारा भेजे गए WhatsApp ग्रुप में मैसेज को किसने-किसने पढ़ा है ये कैसे पता करें. तो ये आपको शायद नहीं पता होगा. क्युकी WhatsApp ग्रुप में भेजे गए मैसेज के लिए डबल ब्लू टिक () नहीं दिखाई देता है.

पर ये बात आपको जानकर खुशी होगी की WhatsApp के हिडन फीचर की मदद से ये आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है यानि बिना किसी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड किये. और इसके बाद आप स्मार्टफोन का एक स्मार्ट यूजर बन सकते है. लेकिन कैसे??? इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु. तो चलिए जानते है.

WhatsApp ग्रुप में आपका मैसेज किसने पढ़ा है कैसे पता करें?

> तो WhatsApp ग्रुप में भेजे गए आपके मैसेज को किसने-किसने पढ़ा है इसको पता करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें.

> अब नीचे से एक स्लाइड पॉपअप होगा जहाँ पे आप उस भेजे गए मैसेज का पूरा इनफार्मेशन देख सकते है. यहाँ पे सबसे पहले आपको “Read by” का सेक्शन मिलेगा. जिससे आप ये देख सकते है की आपका मैसेज किसने-किसने देखा. अगर आपको उसका टाइम भी देखना है की आपका मैसेज उसके पास कितने टाइम पे पंहुचा है और कितने टाइम पे उसने उसे देखा है तो इसके लिए उस चैट पे क्लिक करें. इसके बाद आप उस मैसेज के पहुंचने का टाइम और पढ़ने का टाइम देख सकते है.

और दूसरा सेक्शन “Delivered to” मिलेगा. जिससे आप ये देख सकते है की आपका मैसेज किसके-2 पास पहुंच गया है लेकिन अभी तक उसने देखा नहीं है.

Related posts:

  1. Google Trends : ऐसे पता करें कि गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे है!
  2. Android फोन मे Developer options क्या है? इसके 22 गजब फीचर्स
  3. 13 कंप्यूटर कीबोर्ड Shortcut Keys जो आपको जरूर पता होना चाहिए
  4. Mock location : फोन के रियल लोकेशन को फेक लोकेशन में चेंज करे

Filed Under: Android Mobile Tech

Copyright © 2023