
आज के समय में कंप्यूटर और स्मार्टफोन का यूज तो हम सभी करते है डाटा स्टोर करने के लिए चाहे इंटरनेट से कोई सॉफ्टवेयर, फाइल-फोल्डर या मूवीज डाउनलोड करना हो. लेकिन अक्सर जब हम इंटरनेट से कोई बड़ी-बड़ी फाइल्स/सॉफ्टवर्स डाउनलोड करते है तो हमे .Zip file और .Rar file का ऑप्शन देखने को मिलता है.
लेकिन हमे ये नहीं पता होता है की आखिर में .Zip file होता क्या है इसको कैसे Unzip करते है तथा इसका यूज क्यों एवं कैसे कर सकते है! इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु की होता Zip file क्या है इसे कैसे बनाते है. तो चलिए जानते है.
Zip file क्या है और यह कैसे काम करता है ?
Zip file, एक पैकेज की तरह होता है जो की कंप्यूटर के एक या एक से अधिक फाइल्स या फ़ोल्डर्स को पैक/Compressed करके उसके असली साइज को कम कर देता है यानि की जब हम किसी फाइल को ज़िप बनाते है तो असल फाइल की तुलना में ज़िप फाइल बहुत कम साइज का प्राप्त होता है जिसे हम आर्काइव फाइल ( Archive file ) भी कहते है.
सामान्यतः ज़िप फाइल, बहुत सारी फाइल्स फ़ोल्डर्स को एक बंडल में पैक/कंप्रेस कर देता है. अर्थात, जब भी हम ज़िप फाइल बनाते है तो यह सारे फाइल्स में से कॉमन डाटा (बार बार आने वाला डाटा) को स्कैन कर उसको संरक्षित (अनावश्यक फाइल्स को हटाकर एक फाइल्स में Conserve या संरक्षित करना) कर लेता है.
आजकल लगभग हरेक सॉफ्टवेयर/मूवीज डाउनलोड साइट पे इसी .Zip file फॉर्मेट का यूज़ किया जाता है ताकि कम इंटरनेट डाटा और कम डाटा स्टोरेज पे भी बड़ी बड़ी फाइल्स (गेम्स/सॉफ्टवर्स) का कोई भी इस्तेमाल/डाउनलोड कर सके.
किसी फाइल को ज़िप,आर्काइव या कंप्रेस्ड फाइल बनाने के बहुत से प्रकार होते है जैसे .Rar, .Tar, .Arj, .Ice इत्यादि.
Computer में Zip file कैसे बनाये तथा उसे UnZip कैसे करें ?
विंडोज कंप्यूटर में ज़िप फाइल सामान्यतः दो तरीके से बनाते है पहला विंडोज कंप्यूटर में पहले से आने वाला (in-built) Zip Compression फीचर और दूसरा WinRar सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके .Rar सॉफ्टवेयर करके.
Step (i). सबसे पहले जिस-2 फाइल/फोल्डर को ज़िप फाइल बनाना है उसे सेलेक्ट कर उसपे राइट क्लिक करें फिर “Send to” ऑप्शन पर क्लिक करके “Compressed (zipped) folder“ ऑप्शन पे क्लिक करें.

(ii) अब जिस ज़िप फाइल को UnZip करना उसपे राइट क्लिक करके “Extract All“ऑप्शन पे क्लिक करें.

इसके बाद एक नया विंडोज खुलेगा, इसमें फाइल को UnZip करने का लोकेशन (स्थान) सेलेक्ट करें फिर ‘Extract‘ऑप्शन पे क्लिक करें.

मोबाइल से Zip file कैसे बनाये तथा उसे UnZip कैसे करें ?
मोबाइल से ज़िप फाइल बनाने के लिए हम WinZip एप्प का यूज़ करेंगे. तो सबसे पहले इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें. आप चाहे तो निचे दिए गए प्ले स्टोर लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है.
Step (i.) WinZip एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.

WinZip एप्प को ओपन कर जिस फाइल को ज़िप फाइल बनाना है उसे सेलेक्ट करें.

फाइल सेलेक्ट करने के बाद निचे दिख रहे ‘Zip‘ ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद जिस स्थान पर ज़िप फाइल बनाना है उस लोकेशन को सेलेक्ट कर “Zip Here” ऑप्शन पे क्लिक करे.
Step (ii.) अब जिस फाइल को UnZip करना है उसे सेलेक्ट करें फिर निचे दिख रहे UnZip ऑप्शन पे क्लिक करें. इसके बाद उस फाइल लोकेशन को सेलेक्ट करें जहा उसे Unzip करना है तब “UnZip Here” ऑप्शन पे क्लिक करें.
